तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
New Dayaben Entry In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब अपने 17वें साल में पहुंच चुका है। इस शो ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। जेठालाल, भिड़े, बबीता, पोपटलाल जैसे कई किरदारों के साथ-साथ दयाबेन का किरदार भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है। दया का रोल निभाकर दिशा वकानी ने लाखों फैंस के दिलों में जगह बना ली थी, लेकिन 2017 में उन्होंने शो से ब्रेक लिया और फिर दोबारा वापसी नहीं की।
फैंस लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब इस पर खुद शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने बड़ा अपडेट दिया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कर दिया कि अब शो में नई दयाबेन की एंट्री होने जा रही है।
दरअसल, असित मोदी ने बताया कि जब दिशा ने शो छोड़ा था तो वो काफी परेशान हो गए थे। उनके मुताबिक, “जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी शो की जान है। दया का अंदाज और उनका बोलने का तरीका पूरे देश में फेमस हो गया था। इसी वजह से मैंने लंबे समय तक उन्हें रिप्लेस करने के बारे में सोचा ही नहीं।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनका और दिशा का रिश्ता आज भी बहुत अच्छा है और हाल ही में दोनों ने साथ में रक्षा बंधन सेलिब्रेट भी किया। असित ने बताया, “हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। मैं दोबारा उनके साथ काम करना चाहूंगा। लेकिन दिशा ने परिवार और बच्चों को प्राथमिकता दी है। खासकर महामारी के दौरान जब वो दोबारा मां बनीं, तब मुझे समझ आया कि उनके लिए वापसी करना आसान नहीं है।”
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ पर विवाद, नहीं लगा एक भी शो, समिक भट्टाचार्य ने दी प्रतिक्रिया
निर्माता ने इस बात को भी स्वीकार किया कि 2022 से ही वह दयाबेन का नया चेहरा खोज रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है। शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं और अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है। दर्शक नई दया को देखने के लिए तैयार हैं और जल्द ही उनकी एंट्री होगी।” फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में नई दयाबेन का किरदार कौन निभाती हैं और दर्शक उन्हें किस हद तक अपनाते हैं।