तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कितनी है जेठालाल और बबिता जी की फीस
TMKOC Star Cast Fees: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल करीब 17 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इसमें अहम किरदार निभाने वाले कलाकारों की फीस कितनी है, यह जानने के लिए लोग उत्सुक हैं। अब इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फीस को लेकर जो दावा किया गया है उससे पता चलता है कि जेठालाल को बबीता जी से तीन गुना अधिक फीस मिलती है।
जेठालाल और बबीता की केमिस्ट्री तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दर्शकों को काफी पसंद आती है। आइए जानते हैं सीरियल में काम करने वाले मुख्य कलाकारों को प्रति एपिसोड कितनी रकम मिलती है।
ये भी पढ़ें- सैयारा देख रोने वाले को मिले हैं पैसे, ऐसा बोलने वाले पर भड़की तनीषा मुखर्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में सबसे अधिक फीस पाने वाले एक्टर दिलीप जोशी हैं, जो शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं। खबर के मुताबिक पर एपिसोड उन्हें डेढ़ से दो लाख रुपए फीस मिलती है।
दिशा वकानी शो में दयाबेन का किरदार निभाती थी, जो लंबे समय से शो का हिस्सा नहीं हैं। कहा यह जाता है कि उन्होंने फीस बढ़ाने को लेकर मांग की थी, हालांकि शो छोड़ने के पहले उन्हें कितनी फीस मिल रही थी इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को फीस के तौर पर प्रति एपिसोड 50 से 75 हजार रुपये मिलते हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि जेठालाल और बबीता जी की फीस में काफी अंतर है, यह अंतर करीब तीन गुना के आसपास है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक को एक एपिसोड के लिए 50 से 60 हजार रुपये मिलते हैं। वही बबीता जी के पति अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर को करीब 80 हजार रुपये फीस के तौर पर मिलते हैं। इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अलग-अलग किरदार निभाने वाले कलाकारों की फीस के बारे में जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उन्हें कितनी फीस मिलती है इसको लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता।