तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी कंफर्म
Asit Modi Confirm Dayaben Comeback: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी होगी या नहीं यह सवाल लोगों का सिरदर्द बन गया था। जिसके बाद असित मोदी ने बयान दिया था कि दयाबेन की वापसी नहीं होने वाली है और ना ही दयाबेन के किरदार में कोई नया कलाकार आएगा। मामला जैसे ही शांत हुआ, अब असित मोदी की तरफ से बयान सामने आया है कि दयाबेन के किरदार की शो में जल्द ही वापसी हो सकती है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को वापस लाने पर काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया दयाबेन के किरदार के लिए भी कुछ कलाकारों का चुनाव किया गया है। दयाबेन के किरदार की वापसी की खबर के साथ ही फैंस खुश हुए हैं, लेकिन नया कलाकार कौन होगा यह जानने के लिए लोग उत्सुक हो गए हैं। असित मोदी के इस बयान को उनका यू-टर्न बताया जा रहा है। क्योंकि इससे पहले उन्होंने दया बेन के किरदार की वापसी को सिरे से खारिज किया था।
ये भी पढ़ें- बिश्नोई गैंग का गुर्गा नहीं मानसिक रोगी है सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स!
इंडियन एक्सप्रेस से की गई बातचीत में दयाबेन के किरदार को वापस लाने की बात स्वीकार की है और बताया है कि लोगों का मानना यह है कि दयाबेन के जाने के बाद शो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है और मैं उनकी भावना से पूरी तरह से सहमत हूं। हमारी टीम जल्द ही दयाबेन के किरदार को शो में वापस लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने उस भूमिका के लिए कुछ लोगों का चुनाव भी किया है जिनसे आप जल्द ही मिल सकेंगे।
दयाबेन का किरदार लंबे समय से टीवी से दूर है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में यह किरदार दिशा वकानी ने निभाया था। 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गई थी और तब की शो में उनकी वापसी नहीं हुई है। करीब 6 साल बाद अब उनके वापसी की उम्मीद एक बार पुख्ता तौर पर जगी है ऐसा कहा जा सकता है। दर्शक बेसब्री से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।