दिशा वकानी को लेकर जेनिफर मिस्त्री ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं तारक मेहता शो में उनकी वापसी असंभव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह शो से बाहर हो चुकी हैं, उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस वजह से जेनिफर मिस्त्री चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने शो में दयाबेन के किरदार में नजर आने वाली दिशा वकानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि वह घर के बाहर मास्क लगाकर निकलती हैं, ताकि उन्हें कोई पहचान ना लें, इतना ही नहीं उन्होंने दिशा वकानी के बारे में बताया कि वह अब दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं और तारक मेहता शो में उनकी वापसी अब लगभग असंभव हो गई है।
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने दिशा वकानी के बारे में बात की और बताया कि वह अब भी उनके टच में हैं। दोनों के बीच मैसेजेस के जरिए बात होती है। कभी कभी फोन पर भी बात हुआ करती है।
View this post on Instagram
A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)
ये भी पढ़ें- Golmaal 5 हुई कंफर्म, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में हुआ खुलासा
जेनिफर ने बातचीत के दौरान बताया कि करीब 7-8 महीने पहले उनकी दिशा वकानी से मुलाकात हुई थी वह अपनी बच्ची के साथ थी और वह पब्लिक प्लेस में मास्क लगाकर निकलती है, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके।
बातचीत के दौरान जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि दिशा की बेटी स्तुति का बर्थडे उसी दिन है जिस दिन मेरा बर्थडे होता है। जब मैं उसे जन्मदिन की शुभकामना वाला मैसेज करती हूं, तब दिशा का भी मैसेज आता है, हां यार तेरा भी बर्थडे था। वह भूल जाती है।
जेनिफर मिस्त्री से जब पूछा गया कि दयाबेन की वापसी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी या नहीं तब उन्होंने कहा, दयाबेन तो आ सकती है, लेकिन दिशा कभी नहीं लौटेगी। क्योंकि शो को जो कमिटमेंट चाहिए मुझे नहीं लगता दो बच्चों के साथ वह उसे दे सकती है। जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि दिया दिशा वकानी पूरी तरह से फैमिली में व्यस्त हो गई हैं।