स्वरा भास्कर ने रक्षाबंधन पर सुनाया किस्सा
Raksha Bandhan Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस रक्षाबंधन पर अपने भाई ईशान के साथ जुड़ी प्यारी और मजेदार यादें शेयर कीं। वह इन दिनों रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं, जहां अपने बेबाक अंदाज और निजी किस्सों से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। एक इंटरव्यू में स्वरा ने भाई-बहन के रिश्ते, तकरार और भावनात्मक पलों के बारे में खुलकर बात की।
स्वरा ने बताया कि बचपन में रक्षाबंधन के दिन एक बार भाई ने उन्हें वही 20 रुपए वापस दिए, जो कुछ दिन पहले उसने उनसे उधार लिए थे। उस समय भले ही उन्हें अजीब लगा हो, लेकिन अब वह इसे भाई की मासूम जिम्मेदारी मानती हैं। उन्होंने एक और मजेदार घटना का जिक्र किया, जब पिछले साल इंडोनेशिया में रहने वाले ईशान को राखी भेजी गई।
स्वरा ने आगे बताया कि पैकेज में मौली, चावल और मिठाई भी थी, जिसे देखकर वहां के कस्टम अधिकारियों को समझ नहीं आया और उन्होंने चावल को बीज समझ लिया। नतीजा यह हुआ कि ईशान को चार घंटे कस्टम ऑफिस में बिताने पड़े। इस बार स्वरा ने दिल्ली में ही राखी पहले से दे दी, लेकिन ईशान ने इंडोनेशिया पहुंचते ही मिठाई खा ली।
स्वरा भास्कर ने यह भी कहा कि भाई अब उनका मैनेजर है और अपने सभी प्रोफेशनल काम संभालता है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती के साथ बहसें भी होती हैं, लेकिन यही रिश्ता खास बनाता है। एक समय जब स्वरा शादी के दबाव में थीं, ईशान ने खुलकर उनका समर्थन किया और माता-पिता को समझाया कि शादी जरूरी नहीं है, बल्कि खुशी और आत्मनिर्भरता ज्यादा अहम है।
ये भी पढ़ें- Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू ने अपनाए गांव, 1000 बच्चों की कराई हार्ट सर्जरी
प्रोफेशनल लाइफ में भी ईशान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खराब वित्तीय स्थितियों में उसने स्वरा के अकाउंट्स चलाये, टैक्स और डॉक्यूमेंट्स ठीक किए और फिल्म डील्स में उनकी फीस तीन गुना तक बढ़ावा दिया। स्वरा भास्कर मानती हैं कि ईशान उनका सबसे बड़ा आलोचक और मजबूत सहारा है। भाई की भूमिका पर कुछ कहें तो स्वरा ने कहा, “असली रक्षा सिर्फ सुरक्षा देने में नहीं, बल्कि बहन के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उसके फैसलों का सम्मान करने में है।” उन्होंने भाइयों से अपील की कि बहनों की आजादी और सपनों का समर्थन करें, न कि नियंत्रित करने का प्रयास।