ऑस्कर 2025 की रेस में सूर्या की कंगुवा का नाम शामिल (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी धमाकेदार होने वाली है। क्योंकि इस साल सितारों के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। लेकिन अब 2 महीने बाद दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म अवॉर्ड यानी ऑस्कर 2025 की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें कई फिल्मों के नाम शामिल है। इसी बीच ऑस्कर की रेस में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा का नाम सामने आया है। हालांकि, सिर्फ कंगुना ही नहीं बल्कि इन 5 भारतीय फिल्मों ने भी अकादमी अवॉडर्स के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
दरअसल, सूर्या की कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। लेकिन इसके बावजूद उसने ऑस्कर में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वहीं इस बात की जानकारी साउथ फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर करके दी है। उन्होंने ट्वीट में अकादमी पुरस्कार एक सूची जारी है, जिसमें कंगुवा का भी नाम लिस्ट में शामिल है।
ये 5 फिल्में भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल
इसके अलावा इस लिस्ट में द गोट लाइफ (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी) है। खास बात ये है कि इंडियन कास्ट से भरी फिल्म संतोष को यूनाइटेंड किंग्डम की तरफ से अकादमी पुरस्कार 2025 के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में एंट्री मिली है और ऑस्कर विनर निर्माता गुनीत मोंगा की फिल्म अनुजा लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्ट लिस्ट की गई है।
बस इतने करोड़ में सिमटी थी कुंगवा
आपको बता दें, साल 2024 की सबसे मच अवटेड भारतीय फिल्मों में से एक सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित कंगुवा थी। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या की दोहरी भूमिका थी। साथ ही कारण, दिशा पटानी और तमिल डेब्यू में बॉबी देओल ने खलनायक के किरदार में नजर आए थे। वहीं बॉबी देओल को एनिमल में रणबीर कपूर के साथ भिड़ते देखा गया था। जिसके बाद से फैंस उनसे काफी उम्मीदें लगाए बैठे थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर कुंगवा की बात करें, तो फिल्म रिलीज के 1 महीने के भीतर OTT पर आ गई थी और 300 करोड़ के बजट के साथ अब तक की सबसे महंगी भारतीय फ़िल्मों में से एक होने के बावजूद, इसने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ कमाए।