ऑस्कर 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 शुरू हो गया है। इस बार फिल्मी दुनिया से जुड़े सेलेब्स को सम्मान देने वाले ऑस्कर को कॉमेडियन कॉनन ओब्रायन होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, इस अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया और अब भारत में 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से टेलीकास्ट हुआ। इस साल भारत की ओर से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ ने अपनी जगह बनाई थी।
लेकिन लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में आई एम नॉट ए रोबोट ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस लिस्ट से प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन की फिल्म अनुजा आस्कर जीतने से चूक गई है।
दरअसल, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग कैटेगिरी में फिल्म विकेड के नाथन क्राली (प्रोडक्शन डिजाइन और ली सैंडलेस (सेट डेकोरेशन) को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ विकेड को अब तक दो ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर फिल्म अनोरा ने जीता है और अनोरा को अब तक ऑस्कर में 2 अवॉर्ड हासिल हो चुके हैं।
साथ ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जो सलडाना ने अपने नाम किया है। वहीं उन्हें ये पुरस्कार एमीलिया परेज के लिए मिला है। इसके बादद बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर फिल्म सब्सटेंस के लिए पियरे ओलिवर पर्सिन, स्टेफानी गुलियन और मेरिलिन स्कार्सेली ने अपने नाम किया है।
हालांकि, ऑस्कर 2025 को कॉन्क्लेव ने बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए यह अवॉर्ड मिला है। बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर पुरस्कार अनोरा के लिए शॉन बेकर को मिला है। एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म फ्लो ने अपने नाम कर लिया है।
फिल्म द रियल पेन में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने जीता है। उन्होंने अनोरा एक्टर यूरा बोरिसोव और द कम्पलीट अननोन के अभिनेता एडवर्ड नॉर्टन को कड़ी टक्कर दी है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, इस साल अनोरा, द ब्रूटलि,ट, ए कम्पलीट अननोन, कॉन्क्लेव, ड्यून पार्ट टू, एमिलिया पेरेज, आई एम स्टिल हियर, निकेल बॉयज, द सब्सटेंस और विकेड को नॉमिनेशन मिला। वहीं दूसरी तरफ, डायरेक्टर के लिए अनोरा के निर्देशक शॉन बेकर, द ब्रूटलिस्ट के डायरेक्टर ब्रैडी कॉर्बेट, द सब्सटेंज के निर्देशक कोराल फार्गेट, एमिलिया पेरेज के निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड और ए कम्प्लीट अननोन के डायरेक्टर जेम्स मैंगोल्ड के नाम शामिल थे।