सुरेश रैना ने इंटरव्यू में अदिति बुधाथोकी को दिया गलत जवाब, खूब हो रही चर्चा
Aditi Budhathoki: सुरेश रैना का इंटरव्यू लेने वाली एंकर अदिति बुधाथोकी इस समय सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल इंटरव्यू के दौरान अदिति के पूछे गए सवाल पर क्रिकेटर सुरेश रैना ने गलत जवाब दे दिया था, जिसकी वजह से दोनों सुर्खियों में आ गए हैं।
सुरेश रैना ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स (WCL) में हिस्सा लिया, इस दौरान एक्ट्रेस और एंकर अदिति बुधाथोकी ने उनका इंटरव्यू लिया था। वो इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल अदिति के एक सवाल में सुरेश रैना फंस गए थे और उन्होंने हड़बड़ी में गलत जवाब दे दिया।
ये भी पढ़ें- पोनीटेल लुक में वायरल हुए सलमान,आमिर और रणवीर, यूजर्स बोले- AI का हो रहा गलत यूज
अदिति बुधाथोकी ने सुरेश रैना से क्रिकेट से जुड़े कई सारे सवाल पूछे और उन्होंने अदिति को सटीक जवाब दिया। अदिति ने सुरेश रैना से पूछा क्रिकेट का किंग कौन है? तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। फिर स्पीड की बात हुई तो रैना ने ब्रेट ली का नाम लिया और इसी तरह सवाल चलते रहे। आखिर में उन्होंने सुरेश रैना से क्रिकेट पर बनी 3 फिल्मों का नाम पूछा, तो सुरेश रैना ने बताया एस धोनी, चक दे इंडिया और लगान और यही सुरेश रैना का गलत जवाब था, क्योंकि चक दे इंडिया तो हॉकी पर बनी हुई फिल्म है। अदिति ने सुरेश को टोका नहीं लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर फजीहत हो गई।
अदिति बुधाथोकी मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनका जन्म नेपाल के काठमांडू में हुआ था। 28 जून 1995 को नेपाल में जन्मी अदिति बुधाथोकी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत सन 2018 में आई नेपाली फिल्म ‘कृ’ से की थी, इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया और वह काफी समय से मुंबई में हैं, उन्हें पंजाबी और हिंदी म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है।
अदिति ने कुछ समय पहले पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा के साथ काम किया था। 2022 में अदिति नेपाली फिल्म बाबरी में नजर आई थी, इसके अलावा उन्होंने 2022 में एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो परांदा में भी काम किया था। फिलहाल वह एंकरिंग भी करती है और वह एक्ट्रेस भी हैं, सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं।