
Supriya Pathak With Pankaj Kapur (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Supriya Pathak Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक आज इंडस्ट्री के सबसे मजबूत और लंबे समय तक साथ रहे कपल्स में से एक हैं। दोनों पिछले 37 सालों से सफलतापूर्वक अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन उनकी यह यात्रा हमेशा आसान नहीं रही है।
7 जनवरी को सुप्रिया पाठक अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस मौके पर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प और संघर्षपूर्ण किस्से सामने आए हैं।
बीबीसी न्यूज़ हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने खुलासा किया कि शादी के बाद करीब दस साल तक उनकी मां (दिग्गज अभिनेत्री दीना पाठक) को लगता था कि पंकज कपूर उन्हें छोड़ सकते हैं।
बच्चों के जन्म के बाद भी चिंता: सुप्रिया ने बताया कि 1993 में उनकी बेटी सना कपूर और 1997 में बेटे रुहान कपूर का जन्म हुआ। लेकिन इसके बाद भी उनकी मां यही कहती रहती थीं कि “पंकज चला जाएगा।”
सुप्रिया का दृष्टिकोण: सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर कभी ज्यादा चिंता नहीं की और हालात को जैसे थे, वैसे ही स्वीकार कर लिया।
इस बातचीत में यह बात भी सामने आई कि पंकज कपूर की यह पहली शादी नहीं थी।
पहली शादी: इससे पहले वह अभिनेत्री नीलिमा अजीम के साथ शादीशुदा थे (जिनके बेटे अभिनेता शाहिद कपूर हैं)।
संभावित वजह: शायद इसी वजह से सुप्रिया की मां, दीना पाठक, को अपनी बेटी की शादी को लेकर ज्यादा चिंता रहती थी और वह लंबे समय तक आशंकित रहीं।
ये भी पढ़ें- विजय की ‘जन नायकन’ को सेंसर सर्टिफिकेट में देरी, मद्रास हाईकोर्ट ने मांगी शिकायत की फाइल
सुप्रिया पाठक ने बताया कि उनकी और पंकज कपूर की पहली मुलाकात एक फिल्म प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी:
पहला प्रोजेक्ट: डायरेक्टर सागर सरहदी इस फिल्म को बना रहे थे। सुप्रिया को जब पता चला कि पंकज कपूर इस फिल्म का हिस्सा हैं, तो वह तुरंत इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए राजी हो गई थीं।
अधूरी फिल्म बनी प्यार की वजह: सुप्रिया को लगा था कि वह पंकज के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, लेकिन बाद में पता चला कि फिल्म में दोनों के किरदारों का आपस में कोई कनेक्शन ही नहीं था। हालांकि, दोनों की असली नजदीकियां पंजाब के गिद्दरबाहा में एक दूसरी फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन सुप्रिया का मानना है कि शायद वो फिल्म सिर्फ इसलिए बनी थी ताकि वे दोनों एक-दूसरे से मिल सकें। उसी शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई।
सुप्रिया पाठक पंकज कपूर को सिर्फ अपना पति नहीं, बल्कि अपना गुरु (शिक्षक) भी मानती हैं।
अभिनय की सीख: उनके मुताबिक, पंकज ने उन्हें सिखाया कि एक्टिंग सिर्फ डायलॉग बोलना नहीं होती, बल्कि किरदार को अंदर से महसूस करना होता है। पंकज की इस सीख ने उनकी एक्टिंग को और बेहतर बनाया और वह आज भी उन्हें अपना शिक्षक मानती हैं।






