जाट फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 में थिएटर में दस्तक दी थी और इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि जल्द ही यह ओटीटी रिलीज होने वाली है।
दरअसल, जो दर्शक इसे थिएटर में नहीं देख पाए थे, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है, क्योंकि फिल्म थिएटर के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
‘जाट’ सनी देओल की दूसरी बड़ी हिट है जो ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद आई है। इस फिल्म से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि एक्शन और दमदार डायलॉग्स में उनका कोई जवाब नहीं। खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्होंने पहली बार साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ काम किया। इसके अलावा जाट को मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ 5 जून 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया था। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 88.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118.36 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी पसंद किया गया था।
ये भी पढें- ‘रेड 2’ ने तोड़ा सिंघम रिटर्न्स का रिकॉर्ड, 17वें दिन पहुंची इतने करोड़ क्लब में
फिल्म की कहानी
कहानी की बात करें तो फिल्म एक ऐसे गांव पर आधारित है, जहां राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) नाम का खतरनाक गुंडा लोगों पर अत्याचार करता है। गांव की हालत तब बदलती है जब बलदेव प्रताप सिंह (सनी देओल) की एंट्री होती है। वह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है और राणातुंगा से सीधा टकरा जाता है। इसके बाद गांव को अपराध से मुक्त कराने की जंग शुरू होती है।
फिल्म में जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, सैयामी खेर, जरीना वहाब, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। ‘जाट’ एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर है जिसे अब आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।