गोविंदा की किस्मत चमकाने के लिए सुनीता आहूजा ने अपनाया दिलचस्प नुस्खा!
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, उन्होंने अपने नाम से गोविंदा का सरनेम हटा दिया है। जिसके बाद दोनों के बीच मतभेद और तलाक को लेकर चल रही खबर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। इस पर सुनीता ने रिएक्ट किया और साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपने नाम से सरनेम क्यों हटाया? सुनीता ने यह बयान इसलिए दिया है ताकि लोग गलत धारणा ना बनाएं और लोगों को यह पता चल जाए कि गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक नहीं ले रहे हैं।
सुनीता आहूजा ने ई टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में अपने नाम के आगे से आहूजा हटाने का कारण बताया, उन्होंने बताया कि उन्होंने यह काम साल भर पहले ही किया था। न्यूमैरोलॉजी की वजह से उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने अपने नाम से सिर्फ सरनेम ही नहीं हटाया बल्कि नाम में एक S भी जोड़ दिया है। सुनीता ने बताया कि मुझे भी नाम और शोहरत चाहिए, कौन इसे नहीं चाहता? यह बोलकर वह हंसने लगी।
ये भी पढ़ें- मैं रोज 10 घंटे काम करती हूं, जेनेलिया डिसूजा ने दीपिका पादुकोण को मारा ताना!
बातचीत के दौरान सुनीता से जब यह पूछा गया कि ऐसा कर के उन्हें शोहरत मिली? तो उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से वह सुर्खियों में बनी हुई है, क्या आपने नहीं देखा कि मैं इंटरनेट पर छाई हुई हूं। वहीं सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ तलाक को लेकर चल रही खबरों के बीच यह साफ कर दिया है कि दोनों बहुत खुश हैं और दोनों कभी भी तलाक नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मैं आहूजा थी और आहूजा रहूंगी। सरनेम हटाने का कारण सिर्फ न्यूमैरोलॉजी के तहत लिया गया फैसला है। इसका गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर कोई भी संबंध नहीं है। इसको लेकर लोग कोई धारणा ना बनाएं इसीलिए मैं इस विषय पर बात कर रही हूं।