जेनेलिया डिसूजा ने दीपिका पादुकोण को मारा ताना!
दीपिका पादुकोण बीते दिनों स्पिरिट फिल्म की वजह से सुर्खियों में थी। दरअसल फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को स्पिरिट फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया क्योंकि फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी। इसके अलावा उन्होंने शेयर प्रॉफिट की भी मांग की थी। दीपिका पादुकोण की डिमांड की वजह से वह चर्चा में रही। अब जेनेलिया डिसूजा ने 10 घंटे काम करने की बात की है। उन्होंने बताया कि वह 10 घंटे काम करती है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
जेनेलिया डिसूजा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसी बीच जेनेलिया का एक बयान सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। उनके बयान को दीपिका पादुकोण पर की गई टिप्पणी माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- ठग लाइफ रिलीज पर कमल हासन की जीत, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को लगाई फटकार
जेनेलिया ने अपने बयान में कहा कि मैं दिन में 10 घंटे काम करती हूं। ऐसे दिन भी आते हैं, जब डायरेक्टर इसे बढ़ाकर 11 से 12 घंटे कर देते हैं। जेनेलिया डिसूजा ने आगे कहा कि मुझे लगता है, यह ठीक है, लेकिन हमें उन एडजस्टमेंट को करने के लिए समय चाहिए होता है। जब आपके पास एक-दो दिन होते हैं। जब आपको ज्यादा काम करना पड़ता है यह एक आपसी समझ और प्रक्रिया भी है, जिसको समझने की जरूरत है।
अपने बयान में जेनेलिया डिसूजा ने दीपिका पादुकोण का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा किस ओर था, यह जानने और समझने में सोशल मीडिया यूजर्स को देर नहीं लगी। सोशल मीडिया यूजर्स अब यह कह रहे हैं कि उनका यह बयान दीपिका पादुकोण के लिए की गई टिप्पणी है और वह कहीं ना कहीं अपने बयान से दीपिका पादुकोण को ताना मारना चाह रही है, क्योंकि दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट फिल्म के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड और प्रॉफिट में शेयर की डिमांड की थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया था।