Govinda Wife Sunita Ahuja Expressed Her Pain Over His Career Said For A Pittance
Govinda के करियर को लेकर पत्नी सुनीता आहूजा का छलका दर्द, बोलीं- दो कौड़ी के पैसों के लिए…
सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में गोविंदा के 6 साल से फिल्मों से गायब रहने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो अक्सर गोविंदा से पूछती रहती हैं कि आपके जैसा दिग्गज एक्टर घर पर क्यों बैठा है। आप काम क्यों नहीं करते हैं।
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा एक समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते थे। उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और डांस ने उन्हें 90 के दशक का सुपरस्टार बना दिया था। लेकिन पिछले कुछ सालों से वो फिल्मी दुनिया से लगभग गायब हैं। उनके करियर की इस गिरावट को लेकर अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने गोविंदा की चुप्पी और उनके दोस्तों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा कि वे बार-बार गोविंदा से पूछती हैं कि आप जैसे बड़े एक्टर घर पर क्यों बैठे हैं? उन्होंने अन्य समकालीन अभिनेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार आज भी एक्टिव हैं, तो गोविंदा क्यों नहीं? सुनीता ने गोविंदा के करियर की रुकावट के पीछे उनके करीबी दोस्तों को भी जिम्मेदार ठहराया।
सुनीता ने कहा कि गोविंदा के आस-पास के लोग उन्हें सच्चाई नहीं बताते कि अब 90 के दशक वाली फिल्में नहीं चलतीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उससे कहो कि वजन कम करे, स्मार्ट दिखे, दो कौड़ी के पैसों के लिए उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो? गोविंदा ने ‘रावण’, ‘किल दिल’ जैसी फिल्मों से वापसी की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें दर्शकों से वो प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी।
गोविंदा की आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ साल 2019 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। सुनीता आहूजा की भावनात्मक प्रतिक्रिया इस बात का इशारा करती है कि वो चाहती हैं कि गोविंदा फिर से बड़े पर्दे पर लौटें। उन्होंने उनके स्टारडम को याद करते हुए कहा कि वो आज भी लाखों दिलों पर राज करते हैं, उन्हें खुद को दोबारा तैयार करना होगा। गोविंदा की पत्नी का यह बयान उनके फैंस के लिए भी एक भावनात्मक झटका है।
Govinda wife sunita ahuja expressed her pain over his career said for a pittance