मुंबई: साउथ के सबसे टैलेंटेड एक्टर और कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्रमोहन का आज निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उन्होंने आज सुबह 9.45 बजे हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। चंद्रमोहन का हृदय संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। चंद्रमोहन का अंतिम संस्कार सोमवार यानी 13 नवंबर को किया जाएगा।
1966 में फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंद्रमोहन ने तमिलनाडु के सर्वोच्च सम्मान सहित कई पुरस्कार जीते थे। उन्होंने श्रीदेवी, जयाप्रदा, जयासुधा जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी काम किया। चंद्र मोहन के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटियां हैं। वह दिग्गज फिल्म निर्माता के विश्वनाथ के चचेरे भाई हैं। प्रतिभाशाली अभिनेता के आकस्मिक निधन पर साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। चंद्र मोहन ने साउथ के हर सुपरस्टार के साथ काम किया है।
चंद्र मोहन ने बतौर चरित्र कलाकार कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘7/जी वृंदावन कॉलोनी’ में मुख्य नायक के पिता की भूमिका निभाई। चंद्रमोहन की आखिरी फिल्म ‘ऑक्सीजन’ थी।