सोनू सूद की सोसाइटी में निकला सांप
Snake enters Sonu Sood Society: बारिश के मौसम में अक्सर कीड़े-मकोड़े और सांप निकल आते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसा ही एक वाकया अभिनेता सोनू सूद की सोसाइटी में हुआ, जब वहां एक सांप घुस आया। लेकिन सोनू सूद ने इस स्थिति को घबराने की बजाय बड़े ही समझदारी और संयम के साथ संभाला और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
शनिवार, 19 जुलाई को सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे सांप को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू काफी सावधानी से सांप को तकिए के लिहाफ में डालते हैं और फिर उसे सुरक्षित रूप से बाहर ले जाकर छोड़ देते हैं। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को यह भी सलाह दी कि अगर कभी ऐसी स्थिति सामने आए तो घबराएं नहीं बल्कि किसी प्रोफेशनल रेस्क्यू टीम की मदद लें।
वीडियो में सोनू कहते हैं कि यह सांप हमारी सोसाइटी में आ गया। अगर आपकी सोसाइटी में इस तरह कोई सांप आता है तो प्रोफेशनल को जरूर बुलाएं। इस दौरान सावधानी बरतें। आप यह ट्राई न करें। आप प्रोफेशनल्स की मदद लें। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि हर हर महादेव। इस पोस्ट पर फैंस और नेटिज़न्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
सोनू सूद के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि आपको खतरों के खिलाड़ी में होना चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि चेहरे से मासूम, दिल से खतरों के खिलाड़ी। सोशल मीडिया पर सोनू की बहादुरी और जागरूकता भरी इस हरकत की काफी सराहना हो रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन की कमान भी संभाली थी। यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित एक थ्रिलर थी।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर चला सैयारा का जादू, जानें दो दिन की कमाई
सोनू सूद ने 1999 में तमिल फिल्म कल्लाझागर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, दबंग, सिंबा जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। कोविड-19 महामारी के दौरान, सोनू सूद ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद की, और उनके मानवीय कार्यों के लिए उन्हें असली हीरो के रूप में सराहा गया।