सोनू सूद ने की बेरहम बेटे-बहू से अपील, बूढ़ी मां के लिए धड़का एक्टर का दिल
Sonu Sood Emotional Appeal For Old Lady: सोनू सूद फिलहाल अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में रहे, इसी बीच उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया, जिसकी वजह से उन्हें अदालत में पेश होना पड़ा, लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बूढ़ी अकेली असहाय मां के लिए उसके बेरहम बेटे और बहू से भावुक अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू सूद ने बहू से अपील की है कि वह बेटे को अपनी मां से मिलने दे, क्योंकि यह बुढ़ापा किसी को नहीं छोड़ता कल को उनकी भी हालत इस अकेली मां जैसी हो सकती है।
कोरोना काल में जनता के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद बीते दिनों गिरफ्तारी का वारंट जारी होने की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे। 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में सोनू सूद कोर्ट के सामने पेश हुए। इसी बीच जनवरी के महीने में उनकी फिल्म फतेह भी रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, फिल्म सुपरहिट तो नहीं हुई लेकिन इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली। सोनू सूद कोरोना से लेकर अब तक सुर्खियों में बने हुए हैं। कोरोना महामारी के समय उन्होंने दुविधा में फंसे लोगों की जमकर मदद की थी, जिसकी वजह से वह आम जनता के बीच खासी लोकप्रिय हो गए हैं।
माँ💙#SupportSmallBusinesses pic.twitter.com/H5JhS8aUZg
— sonu sood (@SonuSood) March 13, 2025
ये भी पढ़ें- सिर पर 13 टांके, गहरी चोट, भाग्यश्री के साथ पिकबॉल खेलते हुआ बड़ा हादसा
सोनू सूद अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपने व्यक्तिगत जीवन में लोगों की मदद करने की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय बन गए हैं। सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद की लोग तारीफ कर रहे हैं और उन्हें असली हीरो बता रहे हैं। वीडियो में आप सुन सकते हैं, बूढी महिला सोनू सूद को बता रही है कि उनका एक बेटा भगवान को प्यार हो गया और एक बेटा लापता है। लापता का मतलब यह उसकी घरवाली उसको मां के पास नहीं आने देती। इसलिए सोनू सूद ने बेटे और बहू दोनों से अपील की है कि वह मां से मिलने जरूर आए।