Photo - Screen Grab From Video
मुंबई : हरियाणा (Haryana) की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अक्सर सुर्खियों में रहती है। वो इन दिनों अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘ओए मखना’ (Oye Makhna) को लेकर काफी चर्चा में बनी है। हालांकि, ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगा, लेकिन इससे भी पहले इस फिल्म का एक गाना ‘चढ़ गई चढ़ गई’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने को मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और एमी विर्की ने अपनी आवाज दी है।
जिसपर सपना चौधरी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में सपना चौधरी पिंक और येल्लो कलर के पटियाला सूट में अपने डांस का जलवा बिखरते नजर आ रही है। ये गाना सारेगाम पंजाबी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने के लिरिक्स को हैप्पी रायकोटी ने लिखा है और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है जबकि अव्व्य सरा ने इसे म्यूजिक दिया है।
फैंस को सपना चौधरी के डांस के साथ-साथ नेहा कक्कड़ की आवाज में ये गाना भी बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को सुनकर प्रशंसक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हो उठे है। इस गाने को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। बता दें कि ‘ओए मखना’ फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।