सोनम कपूर-आनंद आहूजा (बाएं) और बेटे वायु (दाएं) की फोटो (Photo - Instagram)
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में इंगलिश फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) की मुंबई में वेलकम पार्टी रखी थी। जिसके बाद अब उनके एक साल के बेटे वायु (Vayu) पर भी फुटबॉल खेलने का क्रेज चढ़ा हुआ है। जिसकी तस्वीर सोनम कपूर के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
आनंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है। जिसकी पहली तस्वीर में उनके लाडले वायु शेल्फ में रखे कई सारे फुटबॉल में से एक फुटबॉल को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर आनंद आहूजा और सोनम कपूर के मिरर सेल्फी की है। जिसमें सोनम ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं, आनंद व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं।
आनंद आहूजा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में दलाई लामा का एक क्वोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “जिन्हें आप प्यार करते हैं उन्हें उड़ने के लिए पंख दें, उन्हें वापस आने के लिए जड़ें दें और रहने के लिए कारण दें।- दलाई लामा।”
बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी रचाई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस पति के साथ लंदन में शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, वो काम के सिलसिले में भारत आती रहती हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा 10 अगस्त, 2022 को अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने हैं। कपल ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है।