
सोनम कपूर ने की दूसरी प्रेग्नेंसी कंफर्म
Sonam Kapoor Announces Second Pregnancy: बॉलीवुड की फैशन क्वीन और स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर साझा कर पूरे इंटरनेट पर खुशी की लहर दौड़ा दी है। गुरुवार को सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक सिंगल शब्द लिखा कि मदर और बस इसी शब्द ने फैंस और सेलेब्रिटीज की खुशी दोगुनी कर दी।
सोनम ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट में एक हॉट-पिंक प्रिंसेस डायना-इंस्पायर्ड वूलन सूट पहना था। इस क्लासी आउटफिट में पैडेड शोल्डर्स और गोल्डन-बटन डिटेल्स थी, जिनकी वजह से यह लुक राजसी और विंटेज दोनों का खूबसूरत मिश्रण दिखाई दिया। सोनम का यह ग्लैमरस रूप इंटरनेट पर छा गया और फैंस ने उन्हें ‘गॉर्जियस’, ‘सुपर एलीगेंट’, ‘मिलेनियल क्वीन’ जैसे ढेरों कॉम्प्लिमेंट्स दिए।
एक्ट्रेस ने तस्वीरें डालते ही उनके पति आनंद आहूजा ने भी तुरंत रिएक्ट करते हुए लिखा कि डबल ट्रबल, जिससे उनकी खुशी और एक्साइटमेंट साफ झलक रही थी। कपल के फैंस अब दूसरे बच्चे के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मई 2018 में शादी की थी और अगस्त 2022 में उन्होंने अपने पहले बेटे वायु कपूर आहूजा का स्वागत किया था।
वायु के बाद सोनम कपूर की यह दूसरी प्रेग्नेंसी उनके परिवार के लिए बेहद खास है। सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मदरहुड जर्नी को लेकर पोस्ट करती रहती हैं और अब इस नए अध्याय को लेकर भी वह काफी उत्साहित दिख रही हैं। अगर सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सावरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद ‘रांझणा’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘नीरजा’ और ‘दिल्ली-6’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग साबित की।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की तबीयत में बड़ा सुधार, 8 दिन बाद आया हेल्थ अपडेट, फैंस की दुआएं रंग लाई
शादी और मदरहुड के बाद सोनम ने फिल्मों से कुछ वक्त का ब्रेक लिया था, लेकिन 2023 में आई उनकी फिल्म ‘ब्लाइंड’ से उन्होंने शानदार वापसी की। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘Battle for Bittora’ की तैयारी में जुटी हैं, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। सोनम की प्रेग्नेंसी की घोषणा ने उनके फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है, और हर कोई इस खुशखबरी का जश्न मना रहा है।






