Sonam Bajwa To Paparazzi Thoda Dur Raho Zyada Zoom In Mat Karna
सोनम बाजवा ने पैपराजी को डांटा नहीं, सलीके से कही कड़वी बात, लोग कर रहे तारीफ
पैपराजी की हरकतों से सेलिब्रिटी अक्सर नाराज हो जाते हैं वो उन पर झल्लाते हुए भी नजर आते हैं, लेकिन सोनम बाजवा ने पैपराजी को डाटा नहीं बल्कि सलीके से उनके सामने कड़वी बात कही जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं
पैपराजी को बिना डांटे सोनम बाजवा ने सिखाया सबक, एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे यूजर्स
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: पैपराजी की हरकतों की वजह से कई सेलिब्रिटी उनसे नाराज हो जाते हैं। जैसे उनका रिएक्शन निकलवाने का अंदाज या फिर किसी सेलिब्रिटी की वीडियो को जूम इन करना, पीछे से लिए गए वीडियो को पब्लिश करके पूछना पहचानिए कौन? समय-समय पर कई सेलिब्रिटीज पैपराजी की इन हरकतों पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। ताजा मामला काजोल का है जो पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आई थी, जिनकी तुलना जया बच्चन से कर दी गई, लेकिन सोनम बाजवा ने पैपराजी को उनकी हरकतों के लिए डाटा नहीं बल्कि सलीके से कड़वी बात कही, जिससे उन्हें बुरा भी नहीं लगा और सोशल मीडिया पर भी लोग अब सोनम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है मामला।
सोनम बाजवा मुंबई के एक इवेंट में पहुंची थी, बाहर निकल कर वो मीडिया के सामने पोज देते हुए नजर आई, लेकिन उन्होंने वहां मौजूद वीडियो और फोटोग्राफर को बड़े ही शांत अंदाज में कहा, थोड़ा दूर रहो, ज्यादा जूम इन मत करना। सोनम बाजवा के इस अंदाज की तारीफ यूजर्स सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। इसी बात को वह अगर अलग अंदाज में कहती तो बखेड़ा खड़ा हो जाता, लेकिन उन्होंने बहुत ही सलीके से पैपराजी को भी कड़वे सच से अवगत कराया और उन पर भड़की भी नहीं, सोनम का यही अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को भा गया है।
सोनम बाजवा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा, सही कहा वेल डन। दूसरे यूजर ने कहा, बहुत सलीके से इन्होंने अपनी बात रख दी। एक अन्य यूजर ने लिखा, काजोल और जया बच्चन होती तो भड़क जाती, इन्होंने भी वही बात कही लेकिन तरीका अलग था। सोनम बाजवा के काम की अगर बात करें तो वह इस समय हाउसफुल 5 नाम की फिल्म में नजर आ रही हैं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आने वाले वक्त में सोनम बाजवा एक दीवाने की दीवानगी नाम की फिल्म में नजर आएंगी।
Sonam bajwa to paparazzi thoda dur raho zyada zoom in mat karna