राज ठाकरे संग अफेयर पर सोनाली बेंद्रे ने तोड़ी चुप्पी, अफवाह फैलने वालों को दिया करारा जवाब
सोनाली बेंद्रे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के अफेयर को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है, बीते दिनों दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे सालों बाद एक साथ एक मंच पर नजर आए थे। इसी बीच दोनों के अफेयर को लेकर भी चर्चा होने लगी थी। कहा यह जा रहा था कि सालों पहले दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हाल में जो वीडियो वायरल हुआ था उस पर लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि दोनों अभी एक दूसरे को पसंद करते हैं। अब इसी पर सोनाली बेंद्रे की तरफ से अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया गया है। आइए जानते हैं उस विषय पर सोनाली बेंद्रे ने ताजा इंटरव्यू में क्या कहा है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने बताया कि लोग जब इस तरह की बातें करते हैं, तो यह सुनकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि राज ठाकरे का परिवार और उनके परिवार सालों से करीब रहा है। सोनाली बेंद्रे ने बताया कि उनके जीजा राज ठाकरे के चचेरे भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे।
ये भी पढ़ें- डर का सामना करने को हो जाओ तैयार, बैक टू बैक हॉरर फिल्में दहशत मचाने को हैं तैयार
सोनाली बेंद्रे ने बातचीत के दौरान आगे बताया कि उनके परिवार और हमारे परिवार में कई लोग एक दूसरे को जानते हैं, जिनमें एक दूसरे के साथ घनिष्ठ संबंध है और किसी को लेकर जब इस तरह की बातें होती है तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। सोनाली और राज का जो वीडियो हाल में वायरल हुआ था उस पर सोनाली ने कहा कि मैं उस वक्त अपनी बहन से बात कर रही थी जो वहां मौजूद थी।
सोनाली बेंद्रे के काम की अगर बात करें तो उन्होंने 90 के दशक में आई कई फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की थी। वह अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहा करती थी। निरमा साबुन की ऐड रही हो या फिर सरफरोश फिल्म में उनका चुलबुला अंदाज या फिर हम साथ साथ हैं फिल्म में उनका शर्मिला अंदाज, दर्शकों ने उन्हें हर अंदाज में पसंद किया था। वह इस समय बॉलीवुड की फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बीते दिनों उन्होंने अपने कैंसर की बीमारी और उसके ट्रीटमेंट को लेकर जब बात की थी तो उनके प्रशंसा काफी भावुक हो गए थे। सोनाली बेंद्रे 50 साल की हो गई हैं और बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन वह अब भी चर्चा में बनी रहती हैं।