सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल इन दिनों अपनी शादी और मजेदार केमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चा में हैं। लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधा यह कपल अब अपनी जिंदगी के नए फेज को एंजॉय कर रहा है। लेकिन अब एक ऐसा खुलासा सामने आया है जिसे सुनकर फैंस भी मुस्कुरा उठेंगे।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। इंटरव्यू में जब जहीर इकबाल से पूछा गया कि शादी के बाद सोनाक्षी की कौन सी आदत उन्हें परेशान करने लगी है, तो उन्होंने झट से जवाब दिया कि “उनकी पंक्चुअलिटी की आदत।”
जहीर ने हंसते हुए कहा, “सोनाक्षी टाइम को लेकर इतनी ज्यादा पक्की हैं कि हर जगह तय वक्त से बहुत पहले पहुंच जाती हैं। चाहे मेरी बर्थडे पार्टी हो या किसी दोस्त की गैदरिंग, अगर टाइम 10 बजे का है तो ये 9 बजे निकलने पर अड़ी रहती हैं।”
उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया, “एक बार पार्टी का टाइम 10 बजे का था और हम 8:55 बजे पहुंच गए। वहां कोई भी नहीं था और हम अकेले बैठे रहे। तब सोनाक्षी मुझसे पूछ रही थीं कि ‘लोग कब तक आएंगे?’ मैं बस सिर पकड़कर बैठ गया।”
ये भी पढ़ें- शेफाली की मौत के बाद बोटोक्स पर छिड़ी बहस, करीना कपूर का पुराना बयान हुआ वायरल
जहीर ने यह भी बताया कि शादी से पहले उन्हें इस आदत की भनक तो थी, लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि यह आदत इतनी गंभीर होगी। अब हर जगह सबसे पहले पहुंचना हमारी नई आदत बन चुकी है।”
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की प्रेम कहानी फिल्म सेट से शुरू हुई थी। करीब 7 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने इस साल एक बेहद सादे और निजी समारोह में शादी कर ली। कपल ने शादी को सिंपल रखते हुए करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।
आज ये जोड़ी बॉलीवुड के सबसे चर्चित और प्यारे कपल्स में गिनी जाती है। जहां सोनाक्षी अपनी फिल्मों और फैशन को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं, वहीं जहीर अपने ह्यूमर और रिश्ते को लेकर खुले विचारों की वजह से फैंस के फेवरेट बनते जा रहे हैं।