Son Of Sardar 2 Explosive Poster Released Ajay Devgn Seen Standing On Two Tankers
सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार पोस्टर रिलीज, दो टैंकरों पर खड़े दिखे अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में अजय दो चलते टैंकरों पर खड़े नजर आ रहे हैं, सिर पर पीली पगड़ी और ब्लैक जैकेट में उनका दमदार लुक एक बार फिर जबरदस्त एक्शन की झलक देता है।
मुंबई: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। इस दमदार पोस्टर में अजय देवगन एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। सिर पर पीली पगड़ी, ब्लैक जैकेट और दो चलते टैंकरों पर खड़े अजय का यह लुक दर्शकों को फिल्म में आने वाले जबरदस्त ड्रामा और एक्शन की झलक देता है।
पोस्टर पर लिखा है कि सन ऑफ सरदार 2: द रिटर्न ऑफ सरदार और इसके साथ रिलीज डेट भी घोषित की गई है—25 जुलाई 2025। यह फिल्म 2012 में आई हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में थे। इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त नजर आएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन फिर से अपने पुराने किरदार ‘जस्सी’ में लौट रहे हैं, जिसे दर्शकों ने पहले भाग में खूब पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं और प्रोडक्शन का जिम्मा खुद अजय देवगन ने संभाला है। पहले भाग की बात करें तो ‘सन ऑफ सरदार’ 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें पंजाब की जमीन पर बनी लव स्टोरी और कॉमिक एक्शन सीन्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था।
सन ऑफ सरदार बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट साबित हुई थी। लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 161.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब जब अजय देवगन फिल्म के सीक्वल के साथ लौट रहे हैं, तो दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। खासकर अजय के सिख किरदार की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस पहले ही काफी उत्साहित हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी अपने पहले भाग की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब होती है या नहीं।
Son of sardar 2 explosive poster released ajay devgn seen standing on two tankers