अपूर्वा मुखीजा (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे इन दिनों करण जौहर के ओटीटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रही हैं, लेकिन इससे पहले वह अपने एक अन्य शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवादों में रही थीं। इस विवाद ने उनकी निजी जिंदगी को भी खासा प्रभावित किया था, और अब अपूर्वा मुखीजा ने खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपूर्वा ने बताया कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के चलते पुलिस उनके घर पहुंच गई थी। पुलिस के घर आने की वजह से उनकी बिल्डिंग मैनेजमेंट ने शिकायत कर दी और मकान मालिक ने उन्हें नोटिस थमा दिया। अपूर्वा ने बताया कि पुलिस ने मेरे घर पर नोटिस चिपकाया और पूछताछ के लिए बुलाया। इस वजह से बिल्डिंग सोसायटी को समस्या हुई और मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कह दिया।
अपूर्वा ने यह भी बताया कि वो उस घर में मुश्किल से एक साल तक ही रह पाईं। उन्होंने अप्रैल महीने में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इशारा दिया था कि वह कमरा छोड़ रही हैं, लेकिन अब पहली बार इसकी असली वजह सामने आई है। बता दें कि अपूर्वा इन दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो के शो ‘द ट्रेटर्स’ में भाग ले रही हैं। इस शो में उनके साथ उर्फी जावेद सहित कई और चर्चित सेलेब्रिटी भी हैं।
ये भी पढ़ें- संजय कपूर का दिल्ली में अंतिम संस्कार आज, करिश्मा कपूर के बच्चे भी होंगे शामिल
प्राइम वीडियो का शो ‘द ट्रेटर्स’ में उर्फी जावेद और अपूर्वा के बीच झगड़ा हुआ, जिसने शो को और भी चर्चित बना दिया है। हालांकि, विवादों के बावजूद अपूर्वा को सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ी है और लोग उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि द ट्रेटर्स में अपूर्वा के अलावा और भी कई सेलिब्रिटी नजर आ रही हैं।