मुंबई: सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित है। सलमान खान की सुरक्षा को कड़ा किया गया है। लेकिन इसी बीच सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह ने भी अपने बच्चों को लेकर चिंता जाताई है। आइए जानते हैं सीमा सजदेह ने अपने इंटरव्यू में बच्चों की सुरक्षा को लेकर क्या कुछ कहा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन फिर भी सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर परिवार बेहद चिंतित नजर आ रहा है। इसी बीच इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने अपने बच्चों निर्वाण और योहान को लेकर चिंता व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें- दिखावेबाजी करने वालों के मुंह पर तमाचा, लोकल रेस्टॉरेंट में प्रियंका चोपड़ा…
सीमा सजदेह ने बातचीत में बताया कि जब वह द फेबुलस लाइफ ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स के पहले सीजन की शूटिंग कर रही थी। तब वह सोहेल खान के साथ शादीशुदा थी। सोहेल और उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने बताया कि उनके और खान परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा एक रिश्ता रहेगा। चाहे हम अपनी जिंदगी में आगे क्यों ना बढ़ जाएं।
सीमा सजदेह ने बताया कि जब धमकियों के बारे में खबर आ रही थी, तो वह भी बेहद चिंतित हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह चिंता सभी के लिए थी। निश्चित रूप से यह चिंता आपको परेशान करती है, क्योंकि आखिरकार सब की सुरक्षा की चिंता आपको सताने लगती है।
आपको बता दे कि सोहेल खान और सीमा सजदेह है की शादी 1998 में हुई थी और उनके बीच रिश्ते में दरार 2022 में आई और 2022 में इनका रिश्ता खत्म हो गया। सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं। जिनका नाम निर्वाण खान और योहान खान है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब सीमा सजदेह ने चिंता जताई है।