Small Girls Beats Nora Fatehi On Dance Stage See Video Know Who Is Geet Kaur Bagga
नोरा फतेही से छीन ली लाइमलाइट, छोटी बच्ची ने लूटी महफिल
नोरा फतेही अपनी डांसिंग स्किल के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन उनके सामने लाइमलाइट कोई और लूट ले जाए वह भी एक छोटी बच्ची, कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो देखकर यूजर्स चकित रह गए हैं।
मुंबई: नोरा फतेही बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहीं जाती है और यह उपाधि उन्होंने यूं ही हासिल नहीं की है। इसके लिए नोरा ने कड़ी मेहनत की और अपने डांसिंग का लोगों को दीवाना बनाया है, लेकिन कोई ऐसा भी है जो मंच पर नोरा फतेही से लाइमलाइट छीन रहा है, हैरान करने वाली बात यह है कि वह एक छोटी बच्ची है, जिसकी उम्र करीब 11 साल है। डांसिंग वीडियो में वह महफ़िल लूटते हुए नजर आई है। सोशल मीडिया पर नोरा के साथ बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, लोग बच्ची के डांस मूव्स को काफी पसंद कर रहे हैं।
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर नोरा फतेही का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नोरा फतेही मंच पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। नोरा फतेही के साथ एक छोटी बच्ची भी डांस कर रही है। वीडियो देखने के बाद आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि छोटी सी बच्ची ने नोरा लाइमलाइट छीन ली है और वह महफिल लूटते हुए नजर आ रही है।
कौन है ये बच्ची जिसने नोरा फतेही के सामने लूटी महफिल
नोरा फतेही के साथ मंच पर डांस करते हुए नजर आ रही ये बच्ची 11 साल की गीत कौर बग्गा है। गीत कौर बग्गा मध्य प्रदेश के रतलाम की रहने वाली है। सोनी टीवी के प्रोग्राम सुपर डांसर चैप्टर 4 में गीत कौर बग्गा ने अपने डांस का प्रदर्शन किया था। मुंबई में हुए ऑडिशन में गीत कौर बग्गा शामिल हुई थी। गीत कौर बग्गा 10000 बच्चों में से चुनी गई थी और गीत ने टॉप 20 में अपनी जगह बनाई थी। गीत का वीडियो कई सेलिब्रिटीज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और नोरा फतेही उन कलाकारों में शामिल है जिन्होंने गीत को सपोर्ट किया है।
Small girls beats nora fatehi on dance stage see video know who is geet kaur bagga