मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने दिल्ली के प्रदूषण पर तंज कसा है, उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक कला तोता दो हरे तोते को समझा रहा है कि वह कौवा नहीं है, बल्कि दिल्ली से आया है। सिमी ग्रेवाल की इस पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। बीजेपी के समर्थक सोशल मीडिया पर उन पर हल्ला बोलते हुए नजर आए हैं और उन्होंने सिमी ग्रेवाल से सवाल किया है कि वह अब तक कहां थी और चुप क्यों बैठी थी।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार पहुंच चुका है। इसी प्रदूषण को लेकर सिमी ग्रेवाल ट्विटर पर मजेदार पोस्ट किया, तो लोग भड़क गए। कुछ लोगों ने सिमी ग्रेवाल के पोस्ट को काफी पसंद किया है, तो वहीं कुछ लोग उनके इस पोस्ट से नाराज नजर आए हैं। आप भी देखें सिमी ग्रेवाल का यह पोस्ट।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान से अलग पहचान बनाएंगे आर्यन खान, नेटफ्लिक्स पर…
सिमी ग्रेवाल द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं तीन तोते नजर आ रहे हैं। जिनमें से एक तोता काला है, वह बाकी दो हर तोतों को यह समझने की कोशिश कर रहा है कि वह कौवा नहीं है, वह भी तोता है, लेकिन वह दिल्ली से आया है, इसलिए उसका हाल ऐसा हो गया है। सिमी ग्रेवाल की इस पोस्ट पर एक यूजर ने उनसे सवाल पूछा, तो मैडम आप अब तक चुप क्यों हैं केजरीवाल को लेकर, तो वहीं एक ने कहा ऑलमोस्ट पूरा नॉर्थ इंडिया ऐसा ही है सिर्फ दिल्ली को क्यों ब्लेम कर रही हो, आपसे यह उम्मीद नहीं थी।
सिमी ग्रेवाल बीते कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अभिषेक बच्चन को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था और अब उनका यह पोस्ट भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है। अब देखना यह होगा कि सिमी ग्रेवाल इस विषय पर क्या बयान देती हैं।