सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 का ट्रेलर जारी
Dhadak 2 Trailer: करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर जहां जाति-भेद जैसे संवेदनशील सामाजिक मुद्दे को उजागर करता है, वहीं इसकी कहानी और प्रेजेंटेशन को लेकर दर्शकों की राय दो धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है।
ट्रेलर में कॉलेज की जमीन पर पनपी एक प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें जाति के भेदभाव के कारण प्रेमियों को समाज और परिवार की कठोर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म का मूल थीम 2018 की तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरूमल’ से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसे बेहद सराहा गया था। ट्रेलर में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की गहरी केमिस्ट्री और गंभीर अभिनय देखने को मिला है।
If #SonOfSardaar2 Trailer was bad then here comes the #Dhadak2Trailer which is worst🤮
Basically this a remake of Tamil Film Pariyerum Perumal based on the So Called Caste Discrimination theme which was even not relevant in 90s🤐#SiddhantChaturvedi & #TriptiiDimri Try Next Time. pic.twitter.com/aACvnMUnuM— Mr. Filmologist (@Mr_Filmologist) July 11, 2025
फिल्म के ट्रेलर पर मिक्स प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। एक तरफ कुछ दर्शकों ने इसकी तुलना पिछली फिल्म ‘धड़क’ और ‘परियेरुम पेरूमल’ से करते हुए इसे कमजोर रीमेक करार दिया है। एक यूजर ने लिखा कि आप एक क्लासिक फिल्म को दोबारा नहीं बना सकते। ये ट्रेलर उस अनुभव को दोहराने में नाकाम रहा। वहीं, एक अन्य यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा कि अगर ‘सन ऑफ सरदार’ खराब था, तो ‘धड़क 2’ उससे भी बुरा है।
#TriptiDimri is Backkkkkk “#Dhadak2Trailer looks solid
— Hinata (@Shoyo8teen) July 11, 2025
ये भी पढ़ें- संजय दत्त का बॉलीवुड पर तंज, बोले- पैसों और नंबरों की दौड़ में उलझ गया है…
हालांकि, दूसरी ओर कुछ दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ भी की है। एक यूजर ने कहा कि तृप्ति डिमरी कमाल की लग रही हैं, ट्रेलर इमोशनल और पॉवरफुल है। वहीं किसी ने लिखा कि सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी ताजा लग रही है, बैकग्राउंड स्कोर भी शानदार है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार रोमांटिक जोड़ी में नजर आएंगे, मैंने जरूर देखूंगा। ‘धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा के रूप में दर्शकों के दिलों को छूने का प्रयास करती है।