धड़क 2 का नया पोस्टर जारी
Dhadak 2 New Poster Out: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब इसी कहानी को नए किरदारों और अलग फ्लेवर के साथ आगे बढ़ाते हुए फिल्म ‘धड़क 2’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस बार फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आने वाले हैं और पोस्टर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में इस बार रोमांस के साथ-साथ भावनाओं और संघर्ष का भी तगड़ा मिश्रण होगा।
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने ‘धड़क 2’ का लेटेस्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि उनका प्यार हर धड़क में गूंजता है कि ‘धड़क 2’ का ट्रेलर कल रिलीज होगा। इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर काफी दिलचस्प और धमाकेदार है।
फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी ट्रेन की पटरी पर जंजीरों में बंधे हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर दर्द और विद्रोह का अजीब सा मेल दिखाई देता है। वहीं तृप्ति डिमरी उनकी बाहों में सिमटी हुई हैं, और उनका एक्सप्रेशन बता रहा है कि प्यार के रास्ते में कुछ बड़ा बलिदान होने वाला है। बैकग्राउंड में तेजी से आती ट्रेन की तस्वीर कहानी में तनाव और रोमांच का संकेत देती है।
पोस्टर पर लिखा गया है कि मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो, तो लड़ना। यह लाइन दर्शकों के दिलों में गूंज रही है और फिल्म के कथानक की झलक दे रही है कि इसमें प्रेम के साथ सामाजिक संघर्ष भी देखने को मिलेगा। पोस्टर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है। लोग इसे वाओ ब्यूटीफुल, पावरफुल लव स्टोरी जैसे कमेंट्स के साथ सराह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अनूप जलोटा ने भाषा विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हमें मराठी पसंद है, लेकिन…
सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और अब सभी की नजरें ट्रेलर पर टिक गई हैं, जो 11 जुलाई को रिलीज होने वाला है। ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में 16 कट के बाद ‘धड़क 2’ को यूए सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में गालियों को म्यूट किया गया है और ‘सवर्ण’ शब्द के इस्तेमाल को हटा दिया गया है। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।