मुंबई: बिग बॉस सीजन 4 की विनर और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इसके साथ ही पुलिस में धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिससे श्वेता की मुसीबत बढ़ सकती हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिनों पहले श्वेता अपने अपकमिंग वेब सीजन के लॉन्च इवेंट में भोपाल पहुंची थी। यहां उनके साथ वेब सीजन से जुड़ी टीम भी मौजूद थी। श्वेता ने हंसते हुए कहा- ‘भगवान को मेरी ब्रा का साइज़ पता है।‘ इस विवादित बयान के बाद श्वेता तिवारी काफी ट्रोल हुई थी, साथ ही उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। और तो और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान की कड़ी निंदा की थी और जांच के आदेश भी दिए थे। इसके बाद अब श्वेता के खिलाफ भोपाल के शामला हिल्स थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उफ़्फ़। ये क्या बोल गईं अभिनेत्री श्वेता तिवारी … #showstopper @ABPNews pic.twitter.com/kq6YBQ3cR5
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 27, 2022
श्वेता के विवादित बयान की सच्चाई
श्वेता तिवारी ने जिस इवेंट में शिरकत की थी उससे जुड़ा एक वीडियो होस्ट सलिल आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो में कहा- ‘जिस बयान पर यह विवाद हो रहा है उसमें थोड़ी गलतफहमी है। दरअसल, मैंने श्वेता से पूछा था कि क्या सीधे तौर पर भगवान की तरफ से ब्रा फिटर का रोल? जिसके जवाब में श्वेता ने कहा- हां, भगवान से हम यही फिटिंग करवा रहे हैं।‘ सलिल आचार्य ने लोगों से अपील की है कि ‘श्वेता के इस बयान को समझे।‘
श्वेता की वेब सीरीज की बात करें तो इसमें अभिनेत्री, रोहित रॉय, सौरभ राज जैन, दिगांगना सूर्यवंशी, अश्वकंवलजीत के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगे। इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में की जाएगी, लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसे लेकर काफी बवाल हो रहा है। आपको बता दें कि श्वेता ने अभी तक इस पूरे मामले पर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।