श्री गणेश से गणेश लीला तक (फोटो- सोशल मीडिया)
Ganesh Chaturthi Special: देशभर में 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, फिल्मों और टीवी की दुनिया में भी भगवान गणेश की महिमा को कई बार दिखाया गया है। खासकर छोटे पर्दे पर कई ऐसे धारावाहिक बने, जिनमें गणेश जी की भूमिका अलग-अलग कलाकारों ने निभाई और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। आइए जानते हैं किन अभिनेताओं ने टीवी पर बप्पा का रूप धारण किया।
सबसे लोकप्रिय शोज में से एक रहा ‘विघ्नहर्ता गणेश’, जिसमें बाल कलाकार उजैर बसर ने युवा गणेश का किरदार निभाया। यह शो 22 अगस्त 2017 को शुरू होकर 12 नवंबर 2021 तक चला। आकांक्षा पुरी और बसंत भट्ट जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने इसे और भी खास बनाया। ‘गणपति बप्पा मोरया’ मराठी शो में स्वराज येवले और आदिश वैद्य ने गणेश जी का किरदार निभाया। माता पार्वती और पुत्र गजानन के रिश्ते पर आधारित यह शो 539 एपिसोड्स तक चला और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा।
भगवान खंडोबा की कथा पर आधारित ‘जय मल्हार’ सीरियल में शनय भिसे ने भगवान गणेश की भूमिका निभाई। इस शो में सुरभि हंडे और देवदत्त नागे भी अहम किरदारों में नजर आए। मराठी सीरियल ‘जय देवा श्री गणेश’ में अद्वैत कुलकर्णी ने बाल गणेश और अजिंक्य ठाकुर ने बड़े गणेश का किरदार निभाया। यह शो गणेशोत्सव 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन महज 11 दिनों में ऑफ एयर हो गया। शो में भाग्यश्री मोटे और पंकज विष्णु जैसे कलाकार भी थे।
ये भी पढ़ें- कम फिल्मों के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं नेहा धूपिया, जानें नेटवर्थ
दिवंगत अभिनेता जागेश मुकाती ने इस प्रसिद्ध सीरियल ‘श्री गणेश’ में गणेश का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की। धीरज कुमार के निर्देशन में बने इस शो ने भगवान गणेश की कथाओं को बड़े विस्तार से दिखाया। ‘गणेश लीला’ में आकाश नायर ने भगवान गणेश की भूमिका निभाई और इस किरदार से खूब पहचान बनाई। कलर्स चैनल का सुपरहिट शो देवो के देव महादेव में अलग-अलग कलाकारों ने गणेश जी का किरदार निभाया। साधिल कपूर, अल्पेश ढाकन और एहसान भाटिया ने बप्पा का रूप निभाया। शो में मोहित रैना महादेव के रूप में घर-घर मशहूर हुए।