Shoaib Ibrahim Share Funny Video With Dipika Kakar Going To Hospital After Liver Cancer Surgery
शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ किया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस को जोड़ने पड़े हाथ, वीडियो हुआ वायरल
दीपिका कक्कड़ की हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है और वो घर लौटी हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पति शोएब इब्राहिम उन्हें हॉस्पिटल ले जाते हुए कुछ ऐसा करते हैं, जिससे उनको हाथ जोड़ने पड़ते हैं।
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं। उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ है और हाल ही में उन्होंने इस गंभीर बीमारी की 14 घंटे लंबी सर्जरी करवाई है। इस सर्जरी के बाद दीपिका 11 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं और अब कुछ दिन पहले ही वो घर लौटी हैं।
हालांकि, उनका इलाज अभी भी जारी है और एक बार फिर वो डॉक्टरों से कंसल्ट करने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं। जिसका वीडियो उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
शोएब इब्राहिम ने शेयर किया पत्नी का मजेदार वीडियो
दरअसल, दीपिका कक्कड़ के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों का एक प्यारा और मजेदार पल भी देखने को मिला।
जब शोएब ने दीपिका को हॉस्पिटल ले जाते हुए कार में सोनू निगम का मशहूर गाना ‘दिल पे चलाई छूरियां’ बजाया, तो ये गाना सुनते ही एक्ट्रेस हंस-हंसकर लोटपोट होने लगीं और मजाकिया अंदाज में शोएब से हाथ जोड़कर कहने लगती हैं कि “प्लीज इसे बंद कर दो, मैं तुमसे भीख मांगती हूं।” शोएब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि “डॉक्टर विजिट हंसते-हंसते।”
दीपिका कक्कड़ ने खुद दी थी अपनी बीमारी की जानकारी
मालूम हो, दीपिका ने कुछ समय पहले खुद सोशल मीडिया पर अपने कैंसर की जानकारी साझा की थी। उन्होंने बताया कि पहले उनके लिवर में सिर्फ ट्यूमर पाया गया था, लेकिन बाद में यह ट्यूमर स्टेज 2 कैंसर में बदल गया। दीपिका ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि उनके लिए बीते कुछ दिन बेहद कठिन रहे, खासकर अस्पताल में बिताए 11 दिन। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों के साथ हॉस्पिटल से अपनी तस्वीरें शेयर कर उनका आभार भी जताया।
सर्जरी के बाद दीपिका ने यह जानकारी दी कि अब वे ट्यूमर फ्री हो चुकी हैं, लेकिन कैंसर का इलाज अभी भी जारी है। इस बीच उन्होंने अपने फैंस से लगातार दुआओं की अपील की और उनकी दुआओं को अपनी ताकत बताया।
Shoaib ibrahim share funny video with dipika kakar going to hospital after liver cancer surgery