
हनीमून से हत्या ट्रू क्राइम डॉक्यूसीरीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Honeymoon Se Hatya On OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों सच्ची घटनाओं पर आधारित ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। दर्शक अब सिर्फ फिक्शनल कहानियों तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि वे हकीकत से जुड़ी उन कहानियों को देखना चाहते हैं जो समाज का डरावना सच सामने लाती हैं। ऐसे कंटेंट में रिश्तों की उलझन, लालच, धोखा और हिंसा की परतें खुलती हैं, जो न सिर्फ चौंकाती हैं बल्कि मानसिक रूप से झकझोर भी देती हैं। इन सच्ची कहानियों के जरिए यह समझ आता है कि हालात इंसान को किस हद तक बदल सकते हैं।
ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज की सबसे बड़ी ताकत उनकी सच्चाई और गहरी रिसर्च होती है। दर्शक इनमें सिर्फ अपराध नहीं देखते, बल्कि यह भी समझ पाते हैं कि अपराध के पीछे की वजह क्या थी, हालात कैसे बने और उस वक्त कौन-कौन सी संभावनाएं मौजूद थीं। पुलिस जांच, सबूत, गवाहों के बयान और अपराधियों की मानसिकता ये सभी पहलू इन सीरीज को और ज्यादा असरदार बनाते हैं। यही वजह है कि ओटीटी पर रियल क्राइम कंटेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए 9 जनवरी को Zee5 पर स्ट्रीम हुई ट्रू क्राइम डॉक्यूसीरीज ‘हनीमून से हत्या’ दर्शकों का ध्यान खींच रही है। यह 5 एपिसोड की डॉक्यूसीरीज पूरी तरह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसका निर्देशन अजितेश शर्मा और शचिंद्रा वत्स ने किया है। इसे डॉक्यू-ड्रामा फॉर्मेट में पेश किया गया है, जिसमें इंटरव्यू, री-एनैक्टमेंट और आर्काइवल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज में दिखाई गई सभी कहानियां पिछले दो सालों में सामने आई हैं, जो दर्शकों को अंदर तक डरा देने की क्षमता रखती हैं।
‘हनीमून से हत्या’ में उन पांच पत्नियों की कहानियां दिखाई गई हैं, जिन्होंने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इनमें मेघालय का सोनम राजा रघुवंशी केस, मेरठ का ब्लू ड्रम मामला, भिवानी का इंफ्लुएंसर केस, नालासोपारा टाइल केस और दिल्ली इलेक्ट्रिक शॉक केस शामिल हैं। हर एपिसोड शादी, भरोसे और रिश्तों के टूटने की एक खौफनाक कहानी बयां करता है। सीरीज सनसनी फैलाने के बजाय घटनाओं को समझाने पर ज्यादा जोर देती है, जिससे इसका असर और गहरा हो जाता है।
ये भी पढ़ें- कहानी अभी बाकी है…‘तान्हाजी’ के 6 साल पूरे, क्या अब आएगा पार्ट 2? अजय देवगन की पोस्ट से मिला हिंट
पिछले कुछ सालों में ट्रू क्राइम कंटेंट इसलिए भी लोकप्रिय हुआ है क्योंकि लोग खुद को ज्यादा जागरूक और सतर्क महसूस करना चाहते हैं। ‘हनीमून से हत्या’ में परिवार वालों और जांच अधिकारियों के बयान शामिल हैं, जिससे ये कहानियां सिर्फ खबर नहीं बल्कि इंसानी त्रासदी बनकर सामने आती हैं। हालांकि कुछ जगहों पर ड्रामेटाइजेशन ज्यादा लगता है, लेकिन सीरीज का इरादा साफ नजर आता है।
पहले सीजन में कुल 5 एपिसोड हैं, जिनका रनटाइम करीब 3 घंटे है। हर एपिसोड 30 से 50 मिनट का है। क्रिटिक्स से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और IMDb पर इसे 9.7 की रेटिंग भी हासिल हुई है। अगर आप ट्रू क्राइम कंटेंट पसंद करते हैं, तो Zee5 पर मौजूद यह सीरीज जरूर देखी जा सकती है।






