कुशाल टंडन-शिवांगी जोशी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों निजी जिंदगी में एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में उनका और एक्टर कुशाल टंडन का ब्रेकअप हुआ, जिसे लेकर काफी चर्चा रही। खुद कुशाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इस रिश्ते के अंत की पुष्टि की थी। अब ब्रेकअप के बाद शिवांगी खुद को संभालने और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही हैं।
हाल ही में शिवांगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक इमोशनल और मोटिवेशनल नोट शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। उन्होंने लिखा, “बेबीगर्ल, अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो। तुम बहुत कुछ हैंडल कर रही हो, ऐसी चीजें संभाल रही हो जिन्हें कोई नहीं देख सकता और फिर भी अपना बेस्ट दे रही हो। खुद को ग्रेस दो।”इस स्टोरी से साफ जाहिर है कि एक्ट्रेस अपने जीवन के इस कठिन दौर में खुद को हिम्मत और प्यार दे रही हैं।
कुछ वक्त पहले कुशाल टंडन ने एक पोस्ट में ब्रेकअप की बात स्वीकारते हुए कहा था,”मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं। यह पांच महीने पहले खत्म हो गया था।”
हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने यह स्टोरी डिलीट कर दी, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।
शिवांगी और कुशाल की नजदीकियां शो ‘बरसातें’ के दौरान बढ़ीं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। ऑन-स्क्रीन प्यार कब ऑफ-स्क्रीन में बदल गया, किसी को पता नहीं चला। लेकिन दोनों के ब्रेकअप की खबर ने उनके फैंस को हैरान जरूर कर दिया।
शिवांगी जोशी, जिन्हें स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल से घर-घर में पहचान मिली थी, ने अपनी मासूमियत और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। आजकल वह एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- हार्डी संधू के नाम पर हुआ स्कैम, सिंगर ने फैंस को किया अलर्ट, जानें क्या है पूरा मामला
भले ही शिवांगी की पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव चल रहे हों, लेकिन वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में मजबूती से आगे बढ़ रही हैं। उनके इस हौसले की झलक उनके सोशल मीडिया पोस्ट से भी साफ झलक रही है। फैंस को उम्मीद है कि वह जल्दी ही इस दौर से उबरकर पहले की तरह मुस्कुराती नजर आएंगी।