हार्डी संधू (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाबी सिंगर और अभिनेता हार्डी संधू अक्सर अपने गानों से इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह एक गंभीर डिजिटल फ्रॉड को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को चेतावनी दी है कि कुछ अज्ञात स्कैमर उनके नाम और टीम की फर्जी पहचान बनाकर टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस से पैसे ऐंठ रहे हैं।
हार्डी संधू, जिनका असली नाम हरदविंदर सिंह संधू है, ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके और उनकी टीम के नाम से फर्जी अकाउंट चला रहे हैं और फैंस को “पर्सनल मीटिंग” और “बैकस्टेज पास” का झांसा देकर उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला तब सामने आया जब किसी जागरूक फैन ने उनकी मैनेजर पूजा गांधी को इंस्टाग्राम पर एक संदिग्ध टेलीग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी दी। पूजा ने बताया कि उस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों को एक ग्रुप में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा था, जो खुद को हार्डी संधू की टीम बता रहा था। जैसे ही यह बात सामने आई, कई और फैंस ने भी ऐसे मैसेज मिलने की शिकायत की।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि जिस टेलीग्राम अकाउंट से यह सब किया जा रहा था, वह वेरिफाइड था, जिससे फैंस को उस पर भरोसा हो गया। हार्डी संधू ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, “एक वेरिफाइड अकाउंट मेरा नाम लेकर लोगों को ठग रहा है और मुझे इसकी जानकारी तक नहीं थी। यह डिजिटल सिक्योरिटी की बड़ी चूक है।”
ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा की बढ़ीं मुश्किलें, विवादित टिप्पणी को लेकर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला
सिंगर की मैनेजर पूजा ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता है कि फैंस को सही जानकारी मिले और उनका विश्वास सुरक्षित रहे। इस तरह के फर्जीवाड़े से न केवल फैंस को नुकसान होता है, बल्कि कलाकार की साख भी प्रभावित होती है।”
हार्डी और उनकी टीम ने इस संबंध में टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
हार्डी संधू का करियर
हार्डी संधू के करियर की बात करें तो आज पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। ‘सोच, नाह, क्या बात आय, बिजली बिजली’ जैसे सुपरहिट गानों के अलावा उन्होंने फिल्म ‘83’ में क्रिकेटर मदन लाल का किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरीं।
इस घटना के बाद हार्डी ने फैंस से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी लिंक या ऑफर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और अगर कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत रिपोर्ट करें।