
शिल्पा शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shilpa Shetty Mumbai Bastian Income Tax Raid: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए यह समय लगातार चुनौतियों से भरा नजर आ रहा है। एक ओर वह और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कथित धोखाधड़ी के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं, वहीं अब आयकर विभाग ने उनके एक और बिजनेस पर शिकंजा कस दिया है। बुधवार, 17 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम ने मुंबई के दादर इलाके में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग के कई अधिकारी सुबह के समय बैस्टियन रेस्टोरेंट पहुंचे और घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, रेड के बाद आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी इस रेस्टोरेंट की को-ओनर हैं और उनके बिजनेस पार्टनर रंजीत बिंद्रा हैं। साल 2016 में शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट खास तौर पर अपने सी-फूड और हाई-प्रोफाइल पार्टियों के लिए जाना जाता है।
शिल्पा शेट्टी के मुंबई वाले रेस्टोरेंट पर यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब बेंगलुरु में स्थित इसी नाम के बैस्टियन रेस्टोरेंट के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बेंगलुरु पुलिस ने आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट तय समय से ज्यादा देर तक खुला रहा और नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टियों की अनुमति दी गई। यह मामला कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को बेंगलुरु का बैस्टियन रेस्टोरेंट निर्धारित समय पर बंद नहीं हुआ और रात करीब 1:30 बजे तक खुला रहा। इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए कहा कि उनके रेस्टोरेंट के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत हैं। उन्होंने लिखा कि इन मुद्दों को बिना किसी ठोस कानूनी आधार के आपराधिक रूप देने की कोशिश की जा रही है। शिल्पा ने यह भी बताया कि मामला पहले ही हाई कोर्ट में है और उस पर सुनवाई होनी बाकी है। उन्होंने जांच एजेंसियों पर भरोसा जताते हुए मीडिया से संयम बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- संजय कपूर की वसीयत विवाद में नया मोड़, प्रिया सचदेव ने फॉरेंसिक जांच का किया विरोध, अब उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पहले से ही इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की जांच के घेरे में हैं। मुंबई के एक बिजनेसमैन ने कपल पर 60.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जो एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मामले में अब धारा 420 भी जोड़ी गई है और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए गए हैं। इसके बाद यह केस प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दायरे में भी आ गया है। फिलहाल लगातार सामने आ रहे इन मामलों के चलते शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं।






