शिल्पा शेट्टी की तस्वीर पर मचा बवाल, यूजर्स पूछ रहे तीखे सवाल
Shilpa Shetty Acupuncture Treatment: बॉलीवुड की उन कलाकारों में शुमार होती हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ अपनी सुंदरता और फिटनेस बरकरार रखने के लिए पहचाने जाते हैं। शिल्पा शेट्टी 49 साल की हो गई हैं। लेकिन वह अब भी कम उम्र की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। शिल्पा शेट्टी हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखती हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और जवां बने रहने का राज योग को बताया है, लेकिन उनकी ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अब उनसे कड़वे सवाल पूछ रहे हैं। यूजर्स ने उनकी एक्यूपंचर वाली तस्वीर देखकर यह कहा है कि क्या योग सिर्फ दिखावा है।
शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टा स्टोरी पर चेहरे पर चुभी हुई सुइयों के साथ अपनी यह तस्वीर साझा की थी। इंस्टा स्टोरी से यह तस्वीर अब हट चुकी है। इंस्टा स्टोरी पर डायरेक्ट मैसेज भेजा जा सकता है, लेकिन इस पर कमेंट नहीं आता। फिर शिल्पा शेट्टी की इस तस्वीर पर ढेर सारे कॉमेंट्स आए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इस तस्वीर के साथ कई पोस्ट साझा कर दी है और उनकी पोस्ट पर ढेर सारे कॉमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। यूजर सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की इस तस्वीर पर बहस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- माहिरा शर्मा संग रिलेशनशिप पर बोले मोहम्मद सिराज, पैपराजी से की खास अपील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शिल्पा शेट्टी की यह तस्वीर इस समय चर्चा में आ गई है, शिल्पा शेट्टी की एक्यूपंक्चर वाली तस्वीर को देखकर यूजर्स हैरानी जाता रहे हैं, कहा यह जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी तो फिटनेस के लिए योग का सहारा लेती हैं लेकिन फिर यह सब क्या चल रहा है। हालांकि तस्वीर में शिल्पा शेट्टी ने यह साफ कर दिया था कि यह कोई कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट नहीं बल्कि वह साइनस की समस्या के लिए यह ट्रीटमेंट ले रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी को लेकर जो बहस चल रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि यूजर्स ने उनकी दी हुई जानकारी को ठीक से नहीं पढ़ा है।