सॉफ्ट ड्रिंक का प्रचार ना करने की सलाह पर शाहरुख खान ने दिया था करारा जवाब
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का 18 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकार से भिड़ गए हैं। उन्होंने यह कहा है कि अगर सॉफ्ट ड्रिंक या सिगरेट नुकसानदायक चीज है तो इसके उत्पादन पर बैन लगा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार को इससे अच्छा रेवेन्यू हासिल होता है इसलिए वह इस पर बैन नहीं लगाती तो इसके प्रचार के लिए मुझ पर बैन क्यों लगाया जाना चाहिए।
शाहरुख खान शुरू से ही हाजिर जवाबी के लिए पहचाने जाते हैं, काफी समय पहले उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट के प्रचार पर हुए विवाद को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था इसके बारे में हर कोई जानता है कि यह बच्चों के लिए हानिकारक है। लेकिन फिर भी देश में इसका उत्पादन होता है और यह खुलेआम बिकता है, तो आखिरकार उन्हें ही प्रचार न करने की सलाह क्यों दी जाती है। शाहरुख खान ने 2006 में एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कहते हुए अपना पक्ष रखा था।
ये भी पढ़ें- ‘द केरल स्टोरी 2’ पर विपुल अमृतलाल शाह का बड़ा अपडेट, जानिए क्या है डिटेल
सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन को न करने की गुजारिश पर शाहरुख खान ने कहा था कि मैं किसी अधिकारी से इस तरह की अपील करूंगा कि इसे बैन करें, हमारे देश में ना बिकने दें और देश में इसका उत्पादन भी न होने दें। लेकिन इससे देश को बड़ा रेवेन्यू मिलता है और ऐसा नहीं किया जाएगा। तो फिर मेरे रेवेन्यू पर रोक क्यों लगाई जाए। उन्होंने सवाल के साथ अपना जवाब दिया था।
शाहरुख ने इस दौरान यह भी कहा था कि मैं वास्तव में जानता हूं भारतीय जनता इतनी साक्षर है कि वह जानती है कि धूम्रपान अच्छा नहीं होता और वह किसी एक्टर को देखकर धूम्रपान करना शुरू नहीं कर देते। यह एक बहुत ही छोटा हेल्थ इश्यू है और मुझे लगता है कि सत्ता में बैठे लोगों को फिल्मों में धूम्रपान से कहीं बड़े स्वास्थ्य मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। शाहरुख खान ने हाल ही में स्मोकिंग छोड़ी है और उसी के बाद से उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।