शाहरुख-सलमान में किसके साथ काम करना पसंद करेंगे राजकुमार राव
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आने वाली हैं। हाल ही में दोनों स्टार ने एक इंटरव्यू में फिल्म और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं। इस दौरान राजकुमार राव ने रैपिड फायर राउंड में कई सवालों के जवाब दिए।
राजकुमार राव से जब पूछा गया कि फिल्म में तो वह ‘मालिक’ हैं, लेकिन घर में असली मालिक कौन है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। हम दोनों ही मालिक हैं। लेकिन पत्रलेखा अपनी जिंदगी में ज्यादा अच्छे फैसले लेती हैं, इसलिए मैं उन्हीं की ज्यादा सुनता हूं। जब उनसे पूछा गया कि तीनों खानों में से आमिर खान के साथ तो आप काम कर चुके हैं, अब अगर सलमान और शाहरुख में से किसी एक को चुनना हो, तो किसके साथ काम करेंगे? राजकुमार ने मजेदार अंदाज में कहा कि मैं चाहूंगा कि हम लोग करण-अर्जुन की तरह ‘करण, अर्जुन और नकुल’ नाम से एक नई फिल्म बना दें।
राजकुमार से पूछा गया कि एक ओर करण जौहर कोई रोमांटिक फिल्म ऑफर करें और दूसरी ओर यशराज कोई एक्शन फिल्म, तो दोनों में से किसे चुनेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अगर करण जौहर उन्हें कोई रोमांटिक फिल्म और यशराज एक्शन फिल्म ऑफर करें, तो वह कहानी और निर्देशक के आधार पर फिल्म चुनेंगे। उनका मानना है कि एक अच्छी स्क्रिप्ट और निर्देशक से ही फिल्म बनती है, प्रोडक्शन हाउस बाद की बात है।
ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: एयर होस्टेस बनना चाहती थीं गीता कपूर, बन गई फेमस कोरियोग्राफर
राजकुमार से पूछा गया कि खाली समय होने पर सबसे पहले क्या करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें घर में काउच पर बैठे-बैठे बात करना पसंद है। उन्होंने मजाक में कहा कि वो इतने आलसी हैं कि जूतों के फीते भी नहीं खोलते। राजकुमार राव के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो ‘मालिक’ के बाद वह सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उनके पास कुछ दिलचस्प फिल्में हैं, जिन पर काम शुरू होने वाला है।