मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हो चुकी है। पहले ही दिन फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल्म देखकर बाहर आने वाले लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन फिल्म के एक दृश्य पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के सीन की नकल करने का आरोप लगा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तेजी से चर्चा कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में दिखाए गए एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। दरअसल फिल्म के एक सीन में चेहरे पर पट्टी लगाए एक शख्स नजर आ रहा है। इस सीन को लोग शाहरुख खान की फिल्म पठान के सीन की कॉपी कह रहे हैं। दरअसल पठान फिल्म में शाहरुख खान के चेहरे पर भी पट्टी बंधी हुई थी। इतना ही नहीं चेहरे पर पट्टी बांध शख्स इस तरह से जंप करता हुआ नजर आ रहा है जैसे शाहरुख खान ने जवान में किया था। इसी सीन पर लोग सोशल मीडिया पर अब बवाल काट रहे हैं। कुछ लोगों को यह सीन बेहद पसंद आया है क्योंकि ये मजेदार सीन है और इस पर लोग लोगों को हंसी भी आ रही है। वहीं शाहरुख खान के कुछ प्रशंसक इस सीन से नाराज हो गए हैं और इस सीन को घटिया बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जानें ऐश्वर्या राय ने क्यों ठुकराया था हॉलीवुड का ऑफर, ब्रैड पिट की फिल्म को कहा था ना
फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन, माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस है। सस्पेंस को देखकर दर्शकों के होश उड़ गए हैं। फिल्म में कॉमेडी भी जबरदस्त है और डरावने सीन भी बेहद अच्छी तरह से फिल्माए गए हैं। फिल्म देखकर बाहर निकल रहे दर्शक फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आए हैं और सभी यह कह रहे हैं की फिल्म बड़ी हिट साबित होगी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है यह आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल जाएगा।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’ के साथ 1 नवंबर को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर दो और दो से अधिक फिल्में कई बार एक ही दिन पर रिलीज हुई है, लेकिन उनमें से सभी फिल्में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाती, लेकिन इस बार ऐसा होता हुआ नजर नहीं आया है। 1 नवंबर को दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 3 के निर्देशक अनीस बज्मी का दवा सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है।