मुंबई: ऐश्वर्या राय इस समय फिल्मों से दूर हैं, वो किसी भी समय बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं। एक समय था जब बॉलीवुड में वह नंबर एक की एक्ट्रेस बन गई थी। ऐश्वर्या राय ने हॉलीवुड की फिल्में भी काम किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक समय जब उन्हें हॉलीवुड की फिल्म में अच्छा ऑफर मिला था, तो उस समय उन्होंने ब्रैड पिट की फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।
ऐश्वर्या राय को ब्रैड पिट की ट्रॉय नाम की फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्हें वहां रहकर 6 से 9 महीने उस फिल्म में काम करना था। इसके लिए ऐश्वर्या राय ने मना कर दिया क्योंकि वह बॉलीवुड की फिल्मों में अपना कमिटमेंट दे चुकी थी और ऐसे में वह उनके साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहती थी। इस वजह से ऐश्वर्या राय को फिल्म से इनकार करना पड़ा। हालांकि बाद में ऐश्वर्या राय हॉलीवुड की ब्राइड एंड प्रेज्यूडिश और पिंक पार्टनर 2 जैसे हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आई।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ देखकर फिल्म को बताया पैसा वसूल
साल 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान ब्रैड पिट ने भी ऐश्वर्या राय के साथ कामना कर पाने की वजह से पछतावा जाहिर किया था। ब्रैड पिट ने उस समय ऐश्वर्या राय की वर्सेटिलिटी की तारीफ की थी और भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। ऐश्वर्या राय की अगर बात करें तो उन्होंने 1997 में फिल्मों में डेब्यू किया था। वह मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर में पहली बार नजर आई थी।
बॉलीवुड में उनका डेब्यू ‘और प्यार हो गया’ नाम की फिल्म से हुआ था, जिसमें वो अक्षय खन्ना के साथ नजर आई थी। इसके बाद सलमान खान के साथ आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से वह घर-घर में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस बन गई थी। ऐश्वर्या राय ने उसके बाद दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम किया और वह बॉलीवुड की नंबर एक एक्ट्रेस बन गई थी।
ऐश्वर्या राय फिलहाल वह फिल्मों से दूर है लेकिन अपने परिवार के साथ वह अच्छा वक्त बिता रही हैं। कुछ समय से वह अपनी बेटी आराध्या के साथ अधिक नजर आने लगी हैं। अभिषेक बच्चन के साथ उनके तलाक को लेकर चल रही खबरों की वजह से भी ऐश्वर्या राय इन दिनों सुर्खियों में हैं।