Shweta Tiwari's killer look, seen in silver shimmer dress: टीवी की खूबसूरत अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में अपना दम-खम दिखाती नजर आ रही हैं। ऐसे में श्वेता की कुछ तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री एक से बढ़कर एक पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाती दिखाई दी। इस बोल्ड फोटो शूट के लिए श्वेता तिवारी ने सिल्वर शिमरी सीक्विन वाली बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी किया है, जिसमें अभिनेत्री बेहद बोल्ड दिखाई दी। फैंस के लिए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों पर फैंस के अलावा कई टीवी सेलेब्स भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। नजर डाले इन तस्वीरों पर- (फोटो साभार- @ Shweta Tiwari)
मुंबई: मध्य प्रदेश में ‘मेरी ब्रा का आकार भगवान ले रहे हैं’ टिप्पणी के लिए मामला दर्ज होने के बाद टीवी ऐक्ट्रिस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने एक बयान जारी किया। श्वेता ने अपने बयान में भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि उनके बयान को गलत तरीके से लोगों के सामने रखा गया है। श्वेता तिवारी ने अपने बयान में कहा कि ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक सहयोगी की पिछली भूमिका का जिक्र करते हुए मेरे एक निश्चित बयान को संदर्भ से बाहर कर दिया गया है और गलत समझा गया है। लोग चरित्र नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए, मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान एक उदाहरण के रूप में इसका इस्तेमाल किया। हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है जो देखने के लिए दुखद है। जैसा कोई है जो स्वयं ‘भगवान’ का कट्टर आस्तिक रहा है, ऐसा कोई तरीका नहीं है कि मैं जानबूझकर या अनजाने में ऐसी कोई बात कहूं या करूँ जिससे बड़े पैमाने पर भावनाओं को ठेस पहुंचे।‘
अदाकारा ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा- ‘कृपया आश्वस्त रहें कि मेरे शब्दों या कार्यों से किसी को चोट पहुंचाने का मेरा इरादा कभी नहीं रहा है। इसलिए, मैं विनम्रतापूर्वक उस चोट के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो राजनेताओं ने की है। अनजाने में बहुत से लोगों को नुकसान पहुंचाया है।”
बता दें, अभिनेत्री ने आगामी वेब श्रृंखला स्टॉपर’ के प्रोमोशन के लिए भोपाल में थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्वेता के अलावा रोहित रॉय, दिगांगना सूर्यवंशी, सौरभ राज जैन भी मौजूद थे।