
सतीश शाह का निधन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Satish Shah Sarabhai VS Sarabhai: बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के चर्चित अभिनेता सतीश शाह का निधन का आज यानी 24 अक्टूबर को 74 वर्ष की उम्र में हो गया। वो लंबे समय से किडनी फेलियर से जूझ रहे थे। ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों में कभी गंभीर तो कभी हास्यपूर्ण किरदार निभाकर सतीश ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई। ऐसे में चलिए उनके करियर के बारे में जानते हैं..
दरअसल, सतीश शाह को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और किरदारों को पर्दे पर जीवंत करने की कला के लिए जाना जाता था। हालांकि उनका करियर केवल हंसी-मजाक तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने गंभीर भूमिकाओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टेलीविजन पर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के रोल से मिली। इस शो के क्लासिक सीन आज भी दर्शकों के बीच वायरल रहते हैं।
सतीश ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। उन्हें पहला बड़ा रोल 1981 में रिलीज हुई ‘उमराव जान’ में दिलावर के रूप में मिला। इसके बाद 1983 में रिलीज हुई ‘जाने भी दो यारों’ में उन्होंने कमिश्नर डिमेलो का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना ली।

उनका फिल्मी करियर विविध और प्रभावशाली रहा। ‘हम आपके हैं कौन’ में डॉक्टर का रोल, ‘अकेले हम अकेले तुम’ में गुलबदन कुमार, और ‘जुड़वा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘घरवाली-बाहरवाली’, ‘अनाड़ी नंबर वन’ जैसी फिल्मों में हास्य भूमिकाएं उनके खास अंदाज की मिसाल थीं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘चलते-चलते’, सलमान खान के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’, और आमिर खान के साथ ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी फिल्मों में काम किया। तीनों खान स्टार्स के साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सतीश शाह की आखिरी फिल्म 2014 में रिलीज हुई ‘हमशक्ल्स’ थी।
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी से अक्षरा समेत कई भोजपुरी सितारे छठ महापर्व पर हुए मग्न, दूसरी बार बिन शादी रखेंगी व्रत
इसके अलवा टेलीविजन में भी सतीश शाह ने अपनी पहचान बनाई। ‘घर जमाई’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे शो में उनकी भूमिकाएं यादगार रहीं। साथ ही वो ‘कॉमेडी सर्कस’ में जज के तौर पर अर्चना पूरन सिंह के साथ नजर आए, जहां उनकी हाजिरजवाबी और सहज अंदाज ने शो में चार चांद लगा दिए।






