
सतीश शाह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Satish Shah Death: बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर की दोपहर 2:30 बजे निधन हो गया। 74 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे सतीश शाह का निधन उनके परिवार और फैंस के लिए बड़ा सदमा लगा है। उनके मैनेजर ने मीडिया से बातचीत में इस दुखद खबर की पुष्टि की है। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
दरअसल, इंडस्ट्री अभी पीयूष पांडे के निधन से उबर ही रही थी कि सतीश शाह के अचानक जाने से एक और बड़ा झटका लग गया। बॉलीवुड और टीवी जगत में उनके जाने से शोक की लहर फैल गई है। सतीश शाह ने अपने करियर में कई फिल्मों और धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि उन्हें घर-घर में टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के किरदार से खास पहचान मिली। इस कॉमेडी शो में उनके अदाकारी के चर्चे आज भी सोशल मीडिया पर चल रहे हैं और इंस्टाग्राम पर उनके क्लिप्स वायरल होते रहते हैं।
आपको बता दें, सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा जेवियर कॉलेज से पूरी की और इसके बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई की। 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से विवाह किया। कोरोना काल में भी उन्होंने कोविड का सामना किया और जल्द ही स्वस्थ हुए।

सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में अपनी कला का लोहा मनवाया। उन्होंने टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’, ‘फिल्मी चक्कर’ और कई अन्य धारावाहिकों में भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- ‘दीवानगी’ के 23 साल पूरे, निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया ‘दिल के बेहद करीब’
सतीश शाह की कॉमिक टाइमिंग और रचनात्मक अभिनय ने उन्हें दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अमर बना दिया। उनकी यादें, किरदार और हास्य हमेशा फैंस के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका जाना सिर्फ इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।






