
Sapna Choudhary (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sapna Choudhary Jale 3 Song: हरियाणवी डांस सेंसेशन सपना चौधरी का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘जले 3 (बलमा)’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने को दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है, और इसने रिलीज़ होते ही यू-ट्यूब पर ज़बरदस्त व्यूज़ हासिल किए हैं। इसके साथ ही, इंस्टाग्राम पर भी इस ट्रैक पर जमकर रील्स बन रही हैं, जिससे यह गाना ट्रेंड कर रहा है।
सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने की रील शेयर करते हुए फैंस का आभार जताया है।
सपना चौधरी ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कैप्शन में लिखा है, “‘जले 3’ को इतना प्यार देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया, गाना हमारा नहीं आपका है और आपका ही रहेगा सुनिए और गाने को अपनापन दीजिए।”
फैंस का प्यार: सपना चौधरी की इस रील पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस को ‘सुपर’ बताया है, तो कुछ ने उनके डांस को ‘स्टनिंग’ कहा है।
व्यूज़ का रिकॉर्ड: यह हरियाणवी सॉन्ग 25 नवंबर 2025 को वेस्टर्न बीट्स लेबल से रिलीज़ हुआ था। रिलीज़ के कुछ ही हफ्तों में इस ट्रैक ने 48 लाख से ज़्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए हैं, जो इसकी ज़बरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- रो पड़े थे रणधीर कपूर! बेटी करिश्मा कपूर को पहली बार बड़े पर्दे पर देख बोले- तुम मेरी बेटी नहीं…
‘जले 3’ की सफलता से एक बार फिर साबित हो गया है कि सपना चौधरी की लोकप्रियता बरकरार है और दर्शक उनके एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को बेहद पसंद करते हैं।
स्टार कास्ट: इस गाने में सपना चौधरी के साथ शिवा चौधरी और हर्ष संधु नज़र आ रहे हैं।
क्रिएटिव टीम: गाने के लिरिक्स दीपक डबलैन्या ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक जीआर म्यूजिक (GR Music) ने कंपोज़ किया है।
सीरीज़ की सफलता: ‘जले 3’ सॉन्ग ‘जले’ और ‘जले 2’ की तरह इस सीरीज़ का तीसरा पार्ट है और यह भी अपनी पिछली कड़ियों की तरह सुपरहिट साबित हुआ है।
सपना चौधरी लंबे समय से हरियाणवी संगीत जगत की लोकप्रिय हस्ती हैं, लेकिन बिग बॉस 11 में भाग लेने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग पूरे देश में फ़ैल गई।
सुपरहिट गाने: उनके हिट गाने जैसे ‘तेरी आंख्या का यो काजल’, ‘चटक मटक’ और ‘जले’ सीरीज़ के सभी पार्ट ने करोड़ों व्यूज़ बटोरे हैं और आज भी डांस फ़्लोर पर बजते हैं।






