New Haryanvi Song Daman Released Sapna Choudhary Did A Tremendous Dance Wearing Ghagra Choli
रिलीज हुआ नया हरियाणवी सॉन्ग ‘दामन’, सपना चौधरी ने घाघरा चोली पहनकर किया जबरदस्त डांस
मुंबई : मशहूर (Famous) हरियाणवी (Haryanvi) डांसर (Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने प्रशंसकों के लिए एक नया गाना लेकर हाजिर हुई है। उनका नया हरियाणवी सॉन्ग 'दामन' रिलीज हो चुका है। इस गाने में सपना चौधरी घाघरा चोली पहनकर ग्लैमरस लुक में जबरदस्त कमर मटकाती नजर आ रही है। उनका ये गाना सोनोटेक म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। गाने को अक्की आर्यन ने अपनी आवाज दी है। ये गाना सपना चौधरी और ध्रुव सिंघल पर फिल्माया गया है। इस गाने के लिरिक्स को राकेश मजरेया ने लिखा है। इस गाने को अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग देख चुके है। वहीं 31 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है।