Sangeeta Phogat Exits Rise And Fall: OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। यह शो एक अलग तरह का कॉन्सेप्ट लेकर आया है, जहां कंटेस्टेंट्स को उनके मानसिक, शारीरिक और स्ट्रेटेजिक टैलेंट्स के हिसाब से परखा जाता है। हर एपिसोड में नए-नए चैलेंजेस और ट्विस्ट्स होते हैं, लेकिन हाल ही में इस शो में ऐसा इमोशनल मोड़ आया कि हर कोई हैरान रह गया।
भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट, जिन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, इस शो में बतौर कंटेस्टेंट भाग ले रही थीं। लेकिन बीते एपिसोड में एक बेहद दुखद खबर ने उनके कदम रोक दिए। जब उन्हें लाइब्रेरी रूम में बुलाया गया, तो वह वहां चली गईं। लौटते समय उनके चेहरे पर आंसू थे और वह सिसक-सिसकाकर रो रही थीं। बाकी कंटेस्टेंट्स ने हैरानी से पूछा कि ऐसा क्या हो गया, तो संगीता ने बिना हिचकिचाए बताया कि उन्हें अपने ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर मिली है।
बलवान पुनिया, खुद एक अनुभवी पहलवान थे और संगीता के लिए एक प्रेरणा स्रोत। उन्होंने संगीता और उनके पति, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया को कुश्ती की दुनिया की बारीकियां सिखाई थीं। संगीता ने बताया कि इस दुखद क्षण में शो पर बने रहना उनके लिए संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने तुरंत शो से बाहर जाने का फैसला किया। यह इमोशनल सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, खासकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर, जहां फैंस और दर्शक इस क्षण पर गहराई से रिएक्ट कर रहे हैं।
It was a very emotional episode…
STAY STRONG GIRL 🤍#sangeetaphogat • #Arjunbijalni • #arushbhola • #RiseAndFall • #pawansingh • #Akritinegi pic.twitter.com/iYfKIkFvtn
— Fairy❥💜 (@strong_shinny) September 14, 2025
अन्य कंटेस्टेंट्स भी बेहद शॉक्ड हो गए।आरुश ने बताया कि संगीता हमेशा एक सपोर्टिव कंटेस्टेंट रही हैं और बेहद अच्छा खेल रही थीं। उन्होंने कहा कि संगीता की अचानक विदाई ने सभी को भावुक कर दिया। शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने इस इमोशनल पल को बड़े संवेदनशील अंदाज में होस्ट किया, जिससे दर्शकों का कनेक्शन और भी गहरा हो गया।
ये भी पढ़ें- 4 एपिसोड में बंधा खौफनाक सस्पेंस, 2025 की बेस्ट रेटेड है ये वेब सीरीज, IMDb पर है 8.1 रेटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलवान पुनिया का अंतिम संस्कार संपन्न हो चुका है, जिसमें उनके जेठ हरेंद्रा पुनिया ने उन्हें मुखाग्नि दी। संगीता फोगाट और बजरंग पुनिया की जोड़ी भारतीय कुश्ती जगत की ताकत मानी जाती है, और इस घटना ने सबके दिलों को झकझोर कर रख दिया है।