एडोलसेंस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Adolescence OTT Series: आजकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कुछ सीरीज ऐसी होती हैं जो अपनी गहराई और सस्पेंस से दर्शकों को पूरी तरह झकझोर देती हैं। ऐसी ही एक वेब सीरीज एडोलसेंस है, जो 2025 में OTT प्लेटफॉर्म पर धमाका मचा चुकी है। इस मिनी सीरीज ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, बल्कि क्रिटिक्स से भी बेमिसाल तारीफें पाई हैं।
दरअसल, इस सीरीज में एक मासूम दिखने वाला 13 साल का बच्चा अपनी ही क्लासमेट की हत्या के गंभीर आरोप में गिरफ्तार हो जाए, तो मामला कहीं ज्यादा पेचीदा और खतरनाक हो जाता है। हालांकि, एडोलसेंस की कहानी जेम्स मिलर नामक किशोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर अपनी क्लासमेट की हत्या का आरोप लगता है। लेकिन यह साधारण मर्डर मिस्ट्री नहीं है।
खास बात ये है कि इसके हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट आपको चौंकाता है। यह सीरीज सिर्फ एक अपराध कहानी नहीं, बल्कि आज के समाज में टीनएजर्स पर बढ़ते सोशल मीडिया दबाव, साइबर बुलिंग और टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी की कड़ी तस्वीर पेश करती है। हर एपिसोड इतना प्रभावशाली है कि आप खुद से सवाल पूछने लगेंगे “क्या सच वही है जो नजर आता है?” या फिर “कौन है असली दोषी?”
यह मिनी सीरीज केवल 4 एपिसोड की है, लेकिन इसकी इमोशन्स बेहद शानदार है और यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। हालांकि, इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.1 बनी हुई है। इसके साथ ही, यह सीरीज एमी अवॉर्ड्स में भी धूम मचा चुकी है। कुल मिलाकर 6 एमी अवॉर्ड्स से नवाजी जा चुकी है। खास बात यह है कि मुख्य किरदार जेम्स मिलर का रोल निभाने वाले 15 साल के ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का एमी अवॉर्ड अपने नाम किया, जिससे वह इस श्रेणी में सबसे यंग मेल एक्टर बन गए।
ये भी पढ़ें- Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी को लगा था खत्म हो गया करियर, फिर हुआ जादू
इसके अलावा, एडोलसेंस को बेस्ट लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज, बेस्ट राइटिंग, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट लीड एक्टर के अवॉर्ड्स भी मिले हैं। इस सीरीज को फिलिप बैरंटिनी ने डायरेक्ट किया है। इसमें स्टीफन ग्राहम, एशली वाल्टर्स, मार्क स्टैनली और क्रिस्टीन ट्रेमार्को ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। अगर आप इस साल की सबसे बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की तलाश में हैं, तो एडोलसेंस को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें। यह सीरीज सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि आपके सोचने का नजरिया भी बदल देगी।