मुंबई: मशहूर डांस शो ‘झलक दिखला जा 11′ का आगामी सीजन जल्द ही आने वाला है और इसके लिए जिस तरह के कंटेस्टेंट चुने जा रहे हैं। उससे तो ऐसा लगता है कि ये सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है। अभी तक इसके लिए शिवानी जोशी और सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी, कॉमेडियन राजीव ठाकुर का नाम सामने आ चुका है। अब खबर है कि टीवी एक्टर आमिर अली और मशहूर महिला पहलवान संगीता फोगाट में इस शो में हिस्सा लेंगे।
https://twitter.com/ColorsTV/status/1711645046603481261
रिपोर्ट के मुताबिक पॉपुलर एक्टर आमिर अली इस डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि आमिर के ‘झलक दिखला जा 11′ का हिस्सा बनने की कंफर्मेशन हो गई है। आमिर मेकर्स के साथ चर्चा कर रहे थे और हाल ही में उनके कॉन्ट्रैक्ट को ऑफिशियल कर दिया गया था। वहीं आमिर के साथ-साथ कॉमेडियन राजीव ठाकुर और पहलवान संगीता फोगाट को भी शो का हिस्सा बनने के लिए फाइनल किया गया है। फिलहाल मेकर्स द्वारा होस्ट को लॉक करने की प्रक्रिया जारी है।