समय रैना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Samay Raina-Gaurav Chopra Viral Video: पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। वजह बनी है उनकी एक मजेदार गलती, जो हाल ही में एक इवेंट में हुई। इस इवेंट में कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे, जिनमें गौरव चोपड़ा और पूनम पांडे भी मौजूद थे। समय रैना ने वहां गौरव से मुलाकात की और हाथ मिलाया, लेकिन उन्हें देखकर लगा कि सामने मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा खड़े हैं।
खुशकिस्मती से समय रैना ने अपनी बात वहीं रोक ली और सीधे तौर पर गौरव को रेमो नहीं कह दिया। लेकिन जैसे ही उन्हें सच्चाई पता चली कि वो रेमो नहीं बल्कि टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा हैं, तो उनकी हालत देखने लायक थी। इस वाकये पर न सिर्फ वहां मौजूद लोग बल्कि खुद समय भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
इवेंट का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिखता है कि समय रैना और पूनम पांडे आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी गौरव चोपड़ा वहां आते हैं। समय उनसे प्यार से मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं। गौरव के जाने के बाद समय पूनम से पूछते हैं कि “ये रेमो डिसूजा हैं? मैं तो बोलने वाला था कि आपका डांस बहुत पसंद है।” जैसे ही पूनम बताती हैं कि वो रेमो नहीं बल्कि गौरव चोपड़ा हैं, समय चौक जाते हैं और कहते हैं कि “बच गया, वरना बड़ी गड़बड़ हो जाती।”
इसके बाद समय रैना ने इस मजेदार किस्से को पैपराजी के साथ भी शेयर किया। वीडियो में वह कहते नजर आए कि “आज एक बंदा मिला जो रेमो डिसूजा लग रहा था। मैं तो बोलने वाला था कि मैं आपका बड़ा फैन हूं। पर वो कोई और निकला। अच्छा हुआ जो मैंने उस टाइम कुछ बोला नहीं।” इस पर पास खड़ी पूनम पांडे हंसते हुए कहती हैं कि “बस भूल जाओ, भूल जाओ… जय माता दी।”
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया। किसी ने कहा कि “समय भाई बच गए वरना बहुत बड़ी कंफ्यूजन हो जाती।” तो वहीं कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि “रेमो और गौरव में इतना फर्क है फिर भी कंफ्यूजन कैसे हो गई?”
ये भी पढ़ें- लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं दिशा वकानी, मराठी लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत, VIDEO वायरल
बात गौरव चोपड़ा की करें तो वे टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। वह सीरियल ‘उतरन’ से मशहूर हुए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘साड्डा हक’, ‘अघोरी’ और ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ जैसे शोज में अहम भूमिकाएं निभाईं। गौरव कई फिल्मों और वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें ‘बच्चन पांडे’, ‘गदर 2’, ‘लकीरें’, ‘हैलो मिनी’ और ‘लव लस्ट कन्फ्यूजन’ शामिल हैं।